
लालकुआं। आज लालकुआं निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विधायक डॉ मोहन बिष्ट के नेतृत्व में चेयरमैन प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित सहित सभी सभासदों ने नगर में विशाल जुलूस निकाला और पूरे शहर में भाजपा प्रत्याशी प्रेम नाथ पंडित की लहर चल पड़ी! जिधर देखो भाजपा के झंडे डंडे नजर आ रहे थे!
विशाल रोड शो में भारत माता की जय के नारों का उद्घोष हुआ और शहर में भाजपा प्रत्याशी प्रेम नाथ पंडित जिंदाबाद डा मोहन बिष्ट जिंदाबाद के नारों से पूरा शहर भगवा रंग में तब्दील हो गया था। जो कल तक तीसरे नंबर पर भाजपा कह रहे थे उनके आंख कान खुल गए!
भाजपा चुनाव प्रभारी कमलेंद्र सेमवाल ने बताया रैली अभूतपूर्व हुई है इसके लिए भाजपा और नगर की जनता का भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश सरकार के मुखिया पुष्कर धामी जी की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद करती है कि जनता लूटने वाले और धन बल से खरीदने वालों को सबक सिखाने को तैयार है और लालकुआं के हर वार्ड में कमल खिलेगा।
MLA डॉ मोहन बिष्ट ने कहा भाजपा सरकार हर घर तक राशन दे रही है, लालकुआं उजड़ने के कगार पर है nh कभी भी लालकुआं पर अटैक कर सकता है इसके लिए उन्होंने अपने स्तर से पहल की मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया उन्होंने प्रधानमंत्री से दो बाइपास मंजूर करने के लिए मांग की है जिसमें एक ऋषिकेश दूसरा लालकुआं को बचाने को बनेगा।
उन्होंने कहा विकास कांग्रेस का चेयरमैन अधिक करेगा या भाजपा का ये सोचने समझने का विषय है उन्होंने कहा लालकुआं की जनता से वह अपने स्तर से अपनी सार्वजनिक अपील करते हैं कि वह चेयरमैन प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित सहित सभी सभासदों को भारी मतों से विजई बनाएं और विकास करवाना उनकी जिम्मेदारी है।



























लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: बेतालघाट गोली कांड मामले में सी ओ और कोतवाल पर गिरी गाज! पढ़ें बेतालघाट अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: गैस की गाड़ी और स्कूटी में भिड़ंत! एक युवक की मौत दूसरा साथी घायल! पढ़ें कहां का है मृतक…
ब्रेकिंग न्यूज: घी त्यार आज! पढ़ें क्यों घी खाना आज है जरूरी…