
रामनगर नैनीताल। आबकारी आयुक्त देहरादून व जिलाधिकारी नैनीताल के द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर अवैध कच्ची मदिरा निर्माण एवं बिक्री तथा अवैध अन्य मदिरा शराब के अड्डों को समूल विनिष्टकरण के दिशा निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में शिकायत के अधार पर आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 03 रामनगर की टीम द्वारा ग्राम रामपुर टोनिया पाठकोट में अवैधरुप से बेच रहे शराब बबलू पुत्र तोताराम निवासी रामपुर वहीं पर प्रमोद कुमार पुत्र बलिराम निवासी रामपुर में अवैध शराब बेचते पाए वहीं पर स्थानीय गांव वालों ने बताया कि पूरे गांव का उक्त लोगों ने माहौल खराब कर रखा है जैसे ही आबकारी टीम दबिश के लिए पहुंची।
वहीं पर आबकारी टीम को देख प्रमोद कुमार घर से फरार हो गया उनकी माता श्रीमती मोहनी देवी पत्नी बलिराम निवासी रामपुर मौके पर रही टीम ने घर के अंदर से 96 पव्वे आई जी एल मार्का बरामद जो प्रत्येक 180 एम एल 16.92 बी एल बरामद हुआ।
मौके पर ही टीम द्वारा श्रीमती मोहनीदेवी पत्नी बलिराम निवासी रामपुर टोनिया पाठकोट को आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग पंजीकृत करते हुवे आगे की कार्यवाही कर में जुटी है ।
वहीं पर मौके पर उनके बड़े भाई अनिल कुमार जमानती के रूप में मौजूद रहे और टीम ने फरार शराब तस्करों को चिन्हित कर आगे की कार्यवाही कि जा रहीं हैं उक्त अभियान निरंतर आगे भी जारी रहेगा.
मौके पर टीम मे उमेश पाल आबकारी निरीक्षकरामनगर अन्य आबकारी कार्मिक मौजूद रहे ।


























लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की धूम मची! पढ़ें श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस! पढ़ें लालकुआं/बिन्दुखत्ता अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*भीमताल में भाजपा नेता *डॉo हरीश बिष्ट ने मनवाया अपना लोहा! बने दूसरी बार ब्लॉक प्रमुख*! पढ़ें भीमताल अपडेट…