

पौड़ी। यहां पांच जून को प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाले मामले का पुलिस से पर्दाफाश किया है। जानकारी के मुताबिक एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल और प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 5 जून को एक संदिग्ध कार को चिह्नित किया था।
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी 34 वर्षीय रीना पत्नी स्व. रविन्द्र कुमार, निवासी सी-51, रामगंगा विहार, मुरादाबाद, थाना सिविल लाइंस, और 33 वर्षीय पारितोष कुमार, पुत्र देवेंद्र कुमार, निवासी सराय पुरैनी, थाना नगीना, जिला बिजनौर को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों ने रविन्द्र की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मुरादाबाद में एक मकान को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था।
बताया जाता है रविन्द्र मकान बेचना चाहता था लेकिन रीना इस पर तैयार नहीं थी। इसी बीच रीना और पारितोष के अवैध संबंध बहुत गहरे हो चुके थे, और दोनों ने मिलकर रविन्द्र को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
पुलिस के मुताबिक रीना ने रविन्द्र को नगीना बुलाया, जहां पारितोष पहले से मौजूद था। दोनों ने मिलकर रविन्द्र को शराब पिलाई और फिर फावड़े से गले व सीने पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद रविंदर के शव को गाड़ी में रखकर रामनगर होते हुए कोटद्वार लाया गया। और तड़के सुबह शव को दुगड्डा क्षेत्र के समीप सड़क से नीचे फेंक दिया गया और आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपी हत्या के बाद मौके से भागे थे, लेकिन जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर उन्हें ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक मामले में मृतक के भाई राजेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस हत्याकांड को अवैध संबंध, संपत्ति विवाद और वैवाहिक कलह के परिणामस्वरूप सोची-समझी साजिश बताया है। पुलिस मामले में अन्य साक्ष्यों को एकत्र करने में जुटी है ताकि आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जा सके। बताया जाता है उत्तर प्रदेश में हत्या कर लाश को उत्तराखंड में फेंक दिया गया था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *नए समाजवाद की सोच थी आचार्य नरेंद्र देव*! पढ़ें ३१ अक्टूबर जयंती पर विशेष…
ब्रेकिंग न्यूज: *छोई में गोमांस होने के आरोप में ड्राईवर की पिटाई और वाहन रोकने सहित कई मामलों में हाईकोर्ट गंभीर*! पढ़ें किस नेता पर चली चाबुक…
ब्रेकिंग न्यूज: *उत्तराखंड स्थापना दिवस “रजत जयंती” कार्यक्रमों को लेकर मंत्री उतरे धरातल पर अधिकारियों को दिए यह निर्देश! पढ़ें रजत जयंती अपडेट…