

हल्द्वानी। कुमाऊं की राजधानी में फिर एक महिला से जबरन दुष्कर्म करने का मामला सनसनीखेज बनकर सामने आया है। आरोपी घटना की अंजाम देने के बाद से फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक नैनीताल रोड हल्द्वानी में एक होटल के जनरल मैनेजर पर दिल्ली की 27 वर्षीय इवेंट मैनेजर से दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है।
पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
बताया जाता है दुष्कर्म का आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पीड़ित महिला ने बताया कि वह इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करती है और कुछ समय से वह हापुड़ निवासी अपनी एक सहेली के साथ रामनगर एवं हल्द्वानी के विभिन्न होटलों और रिजॉर्ट्स में काम कर रही है।
पीड़ित महिला के अनुसार इसी दौरान उसकी मुलाकात रामनगर के सांवल्दे निवासी रोहित बेलवाल से हुई, जो उस समय एक रिजॉर्ट में मैनेजर था। रोहित ने पहले भी उसे कुछ इवेंट्स में काम दिलाया था।
पीड़ित महिला के अनुसार मंगलवार रात रोहित ने उसे एक इवेंट का हवाला देते हुए रामनगर से हल्द्वानी बुलाया और नैनीताल रोड स्थित एक होटल में उसे ठहराया गया।
महिला के अनुसार उसी रात रोहित ने नशे की हालत में पीड़िता के कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया और घटनास्थल से फरार हो गया।
महिला के साथ दुष्कर्म की सूचना मिलते ही भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया।
मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी रोहित बेलवाल नैनीताल रोड स्थित एक होटल में जीएम के पद पर कार्यरत था।
फिलहाल वह फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं, इधर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि आरोपी के संबंध में किसी के पास कोई भी जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: सी.पी.पी ने लगाया स्वास्थ शिविर! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: तीस जुलाई(बुधवार) को साढ़े पांच सौ स्कूल गोद लेने जा रहे उद्योगपति: राज्यपाल और सीएम की मौजूदगी में होंगे अनुबंध में हस्ताक्षर! पढ़ें नई पहल…
ब्रेकिंग न्यूज: 26.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित केंद्रीय विद्यालय खटीमा का सीएम पुष्कर धामी ने किया लोकार्पण! पढ़ें सीएम ने किसका जताया आभार…