

लालकुआं। क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी और प्रॉपर्टी डीलर महेश जोशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में पटवारी पूजा रानी का नाम दर्ज होने पर आक्रोशित ग्रामीण शव लेकर लालकुआं कोतवाली पहुंच गए और जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब तीन घंटे तक चले धरना-प्रदर्शन में दर्जनों ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।
ग्रामीणों का आरोप है कि महिला पटवारी के लगातार उत्पीड़न से तंग आकर महेश जोशी ने यह कदम उठाया। लोग दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। स्थिति बिगड़ती देख प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पटवारी पूजा रानी को हिरासत में लिया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रामनगर कोतवाली में पूछताछ का दृश्य ग्रामीणों को दिखाया। इसके बाद देर रात जाकर लोग शांत हुए।गौरतलब है कि बबूर गुमटी निवासी 54 वर्षीय महेश जोशी ने रविवार को लालकुआं तहसील के पास जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें पहले हल्द्वानी और फिर भोजीपुरा के राममूर्ति अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।महेश जोशी अपने पीछे दो पुत्र, दो पुत्रियां और भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी असामयिक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, जबकि ग्रामीण दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।


























लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: वन देवी मंदिर खुरियाख़त्ता में विशाल जागरण 24 को! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट …
ब्रेकिंग न्यूज: भाजपा ने नवरात्र के प्रथम दिन जारी की जिला प्रभारियों की सूची! पढ़ें किसे कहां का मिला प्रभार…
ब्रेकिंग न्यूज: भगवान श्री राम जन्म/दशरथ दरबार/ताड़का _सुबाहु वध का मंचन! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…