Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआं: दर्दनाक सड़क हादसे में इंद्रानगर बिंदुखत्ता निवासी युवक की मौत,परिवार में मचा कोहराम…(VIDEO)

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। राष्ट्रीय राजमार्ग में रफ्तार के कहर ने एक बार फिर से बिंदुखत्ता के एक परिवार का चिराग बुझा दिया है, काठगोदाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौलापार में हुवे दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार बिन्दुखत्ता निवासी युवक की मौत हुई है। बताया जा रहा कि उक्त युवक स्कूटी को किराए पर लेकर काठगोदाम से बिंदुखत्ता की ओर को आ रहा था, इस दौरान वोल्वो बस और स्कूटी में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।
घटना लालकुआं काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग के गौलापार खेड़ा चौराहे के पास हुई है. बताया जा रहा है कि काठगोदाम की तरफ जा रही वोल्वो बस और काठगोदाम से लालकुआं की ओर आ रहा स्कूटी सवार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में स्कूटी सवार बस के अंदर स्कूटी सहित फस गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *जिला पंचायत नैनीताल के चुनाव की देखी कमेटी ने फुटेज*! *पढ़ें हाईकोर्ट जाने से पहले की हलचल*...


मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने स्कूटी और युवक को निकालने का प्रयास किया लेकिन युवक उसके अंदर बुरी तरह फस गया था. काफी देर बाद कटर मंगा कर बस और स्कूटी के पार्ट्स को काटकर युवक को निकाला गया, तब तक युवक दम तोड़ चुका था. बताया जा रहा कि हादसे के बाद युवक काफी देर तक तड़पता रहा लेकिन निकल नहीं पाया इसके बाद उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद हाईवे पर दोनों तरफ काफी देर तक जाम लग गया. बताया जा रहा कि मृतक युवक ने काठगोदाम से स्कूटी को किराए पर लेकर चला था लेकिन थोड़ी देर बाद हादसा हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा ओवर स्पीड के चलते हुआ है।
काठगोदाम थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक युवक की उम्र 28 वर्ष है। वह बिंदुखत्ता के इंदिरानगर द्वितीय निवासी कुंदन सिंह टाकुली के पुत्र पूरन सिंह टाकुली हैं, तथा वर्तमान में दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर रहा था, जो कि आज हल्द्वानी में इंटरव्यू देने आया था, उसके आने की भनक उसके परिवार वालों को भी नहीं थी कि यह दर्दनाक हादसा हो गया और परिवार का चिराग बुझ गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: सचिव संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक कुमार ने शनिवार को विकास भवन सभागार,भीमताल में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ करी बैठक! पढ़ें विकास भवन समाचार...
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें