
सम्मान भी आज जींस की पेंट और जैकेट की तरह बिकाऊ हो गया है! एक समय था जब प्रतिभा का सम्मान होता था और प्रतिभाशाली लोगों को चुन चुन कर सम्मानित किया जाता था! लेकिन वर्तमान में देखा जा रहा है कि धन देने वाले को ही सम्मान दिया जाता है! चाहे वह शराब माफिया हो! जनता को ठगने वाला हो या फिर अपराधी हो!
ये सिलसिला पहले राजनीतिक मंच पर दिखता था जो अब श्री रामलीला मंचन में भी देखने को मिल रहा है! जिसने जितने अधिक पैसे चंदे के रूप में दिए उसे उतना अधिक सम्मान मिलता है!
प्रतिभा और प्रतिभाशाली लोगों के पास माफिया लॉबी के बराबर न पैसे हो सकते और न उसे सम्मान मिल सकता! दिन भर शराब बेचो, अपराध से पैसे कमाने के बाद रात को श्री रामलीला मंचन में शामिल होने जाओ और मोटा चंदा लिखवा दो फिर देखो सम्मान की टोकरी आपके आगे होगी!
मतलब सब कुछ पैसा हो गया है! प्रतिभा और प्रतिभाशाली लोगों को के लिए आज सम्मान कहां बचा है! वैसे ही कितना ही पढ़ लो! कितने ही होशियार हो आप अगर रिश्वत के लिए पैसा नहीं है तो मूर्ख हो!
आजकल श्री रामलीला मंचन में शामिल होने वाले लोगों का सम्मान प्रतिभा सम्मान न होकर पैसे का सम्मान हो रहा है! चोर, डकैत, नशा माफिया पैसे देकर सम्मान पाते हैं और प्रतिभा और प्रतिभाशाली लोग ये सब अपनी आंखों के सामने देखते हैं!
यही हाल राजनीति में देखने को मिल रहा है जिसने मोटी रकम दे दी उसे टिकट दिया जाता है और जिसने वर्षों पार्टी की सेवा की उसे कोई पूछने वाला नहीं है!
सबको धन चाहिए! भगवान के मंदिर में पूजा अर्चना करने जाओ जिसने चढ़ावा अच्छा चढ़ाया, धन अधिक चढ़ाया उसे सबसे पहले मौका दिया जाता है और जो लाइन में पहले से खड़ा है उसे घंटों इंतजार करना पड़ता है!
अब इसे क्या कहोगे ? जिसने समाज के लिए अपना जीवन अर्पित किया हो! समाज के लिए दिन रात एक किया हो उसे सम्मान मिलने की जगह नोटों को सम्मान दिया जाता है! इसके चलते अपराध और अपराधी की संख्या लगातार बढ़ रही है!
अपराध करने वाले को मालूम है सम्मान तो पैसे से ही मिलेगा इसलिए सबसे पहले पैसा कमाना है चाहे स्मैक बेचो, शराब बेचो, किसी की जमीन कब्जा करके बेचो, कुल मिलाकर पैसा आज सम्मान दिलाने का सबसे सरल तरीका है!
कुछ समय पहले प्रतिभा और प्रतिभाशाली लोगों को सार्वजनिक मंचों पर जब सम्मानित किया जाता था तो उसके गौरवशाली इतिहास को देखकर सम्मान दिया जाता था और देखने वाले उससे सीख लिया करते थे!
जिसे सम्मानित किया जाता था उसका एक लंबा इतिहास होता था! तब लोग अच्छे मार्ग पर चलने लगते थे! कहते थे कि अच्छे काम करो तब समाज में सम्मान मिलेगा! आज समय बदल गया!
जितना अधिक चंदा दोगे उतना अधिक बिकाऊ सम्मान मिलेगा! चोरी करो, शराब बेचो या फिर किसी को लूटकर जाओ! चंदा मोटा लिखवाया तो मोटा सम्मान मिलेगा! तारीफ इतनी होगी कि प्रतिभा और प्रतिभाशाली लोग फेल हो जाएंगे!
पैसे से सब कुछ मिलने लगा है फिर लोग समाज सेवा क्यों करेंगे! अपराध और अपराधी का जब पैसे के लालच में सम्मान होगा तब समाज को क्या दिशा दोगे! बदलता सम्मान का तरीका ही समाज को अपराध की तरफ बढ़ा रहा है!
इसलिए प्रतिभा और प्रतिभाशाली लोग खामोश हो गए हैं और इस बिकाऊ सम्मान से परहेज करने लगे हैं जो इस समाज ओर देश के लिए घातक होता जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: काल भैरव प्रतिमा जो मदिरा पान करती है! पढ़ें काल भैरव अष्टमी पर खास अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: छठवां राज्य वित्त आयोग की टीम द्वारा नगर निकायों,त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचित सदस्यों एवं विभिन्न राजनैनिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक एवं सुनवाई कर लिए गए सुझाव! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…देखें (वीडीओ)
ब्रेकिंग न्यूज: पत्रकार दीपक अधिकारी पर हुआ जानलेवा हमला! पढ़ें कहां चल रहा है इलाज…