Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

अब प्रतिभा और प्रतिभाशाली लोगों को नहीं नोट अधिक देने वाले को मिलता है सम्मान! अपराध और अपराधी की होती है सार्वजनिक मंचों से प्रशंसा! पढ़ें प्रधान संपादक*जीवन जोशी* की कलम से…

Ad
खबर शेयर करें -

सम्मान भी आज जींस की पेंट और जैकेट की तरह बिकाऊ हो गया है! एक समय था जब प्रतिभा का सम्मान होता था और प्रतिभाशाली लोगों को चुन चुन कर सम्मानित किया जाता था! लेकिन वर्तमान में देखा जा रहा है कि धन देने वाले को ही सम्मान दिया जाता है! चाहे वह शराब माफिया हो! जनता को ठगने वाला हो या फिर अपराधी हो!

ये सिलसिला पहले राजनीतिक मंच पर दिखता था जो अब श्री रामलीला मंचन में भी देखने को मिल रहा है! जिसने जितने अधिक पैसे चंदे के रूप में दिए उसे उतना अधिक सम्मान मिलता है!

प्रतिभा और प्रतिभाशाली लोगों के पास माफिया लॉबी के बराबर न पैसे हो सकते और न उसे सम्मान मिल सकता! दिन भर शराब बेचो, अपराध से पैसे कमाने के बाद रात को श्री रामलीला मंचन में शामिल होने जाओ और मोटा चंदा लिखवा दो फिर देखो सम्मान की टोकरी आपके आगे होगी!

मतलब सब कुछ पैसा हो गया है! प्रतिभा और प्रतिभाशाली लोगों को के लिए आज सम्मान कहां बचा है! वैसे ही कितना ही पढ़ लो! कितने ही होशियार हो आप अगर रिश्वत के लिए पैसा नहीं है तो मूर्ख हो!

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित! पढ़ें कितनी समस्याओं का किया निस्तारण...

आजकल श्री रामलीला मंचन में शामिल होने वाले लोगों का सम्मान प्रतिभा सम्मान न होकर पैसे का सम्मान हो रहा है! चोर, डकैत, नशा माफिया पैसे देकर सम्मान पाते हैं और प्रतिभा और प्रतिभाशाली लोग ये सब अपनी आंखों के सामने देखते हैं!

यही हाल राजनीति में देखने को मिल रहा है जिसने मोटी रकम दे दी उसे टिकट दिया जाता है और जिसने वर्षों पार्टी की सेवा की उसे कोई पूछने वाला नहीं है!

सबको धन चाहिए! भगवान के मंदिर में पूजा अर्चना करने जाओ जिसने चढ़ावा अच्छा चढ़ाया, धन अधिक चढ़ाया उसे सबसे पहले मौका दिया जाता है और जो लाइन में पहले से खड़ा है उसे घंटों इंतजार करना पड़ता है!

अब इसे क्या कहोगे ? जिसने समाज के लिए अपना जीवन अर्पित किया हो! समाज के लिए दिन रात एक किया हो उसे सम्मान मिलने की जगह नोटों को सम्मान दिया जाता है! इसके चलते अपराध और अपराधी की संख्या लगातार बढ़ रही है!

अपराध करने वाले को मालूम है सम्मान तो पैसे से ही मिलेगा इसलिए सबसे पहले पैसा कमाना है चाहे स्मैक बेचो, शराब बेचो, किसी की जमीन कब्जा करके बेचो, कुल मिलाकर पैसा आज सम्मान दिलाने का सबसे सरल तरीका है!

कुछ समय पहले प्रतिभा और प्रतिभाशाली लोगों को सार्वजनिक मंचों पर जब सम्मानित किया जाता था तो उसके गौरवशाली इतिहास को देखकर सम्मान दिया जाता था और देखने वाले उससे सीख लिया करते थे!

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: धारचूला के विधायक हरीश धामी की माता के निधन पर सीएम पुष्कर धामी ने जताया गहरा दुःख! पढ़ें शोक समाचार...

जिसे सम्मानित किया जाता था उसका एक लंबा इतिहास होता था! तब लोग अच्छे मार्ग पर चलने लगते थे! कहते थे कि अच्छे काम करो तब समाज में सम्मान मिलेगा! आज समय बदल गया!

जितना अधिक चंदा दोगे उतना अधिक बिकाऊ सम्मान मिलेगा! चोरी करो, शराब बेचो या फिर किसी को लूटकर जाओ! चंदा मोटा लिखवाया तो मोटा सम्मान मिलेगा! तारीफ इतनी होगी कि प्रतिभा और प्रतिभाशाली लोग फेल हो जाएंगे!

पैसे से सब कुछ मिलने लगा है फिर लोग समाज सेवा क्यों करेंगे! अपराध और अपराधी का जब पैसे के लालच में सम्मान होगा तब समाज को क्या दिशा दोगे! बदलता सम्मान का तरीका ही समाज को अपराध की तरफ बढ़ा रहा है!

इसलिए प्रतिभा और प्रतिभाशाली लोग खामोश हो गए हैं और इस बिकाऊ सम्मान से परहेज करने लगे हैं जो इस समाज ओर देश के लिए घातक होता जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें