Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड समाचार: एक ही परिवार के सात लोगों ने लगाया मौत को गले! पढ़ें दुखद समाचार…

Ad
खबर शेयर करें -

पंचकूला। यहां बहुत दुखद घटना घटी है जिसने भी यह सुना वह दुखी हो गया है। जानकारी मिली है कि कर्ज के बोझ तले दबे एक ही परिवार के सात लोगों ने सोमवार रात पंचकूला में जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार मृतकों में दंपती, तीन बच्चे और परिवार के बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं, सभी के शव एक कार में मिले हैं।

यह कार देहरादून नंबर की बताई जा रही है, मृतकों में दो की पहचान प्रवीन मित्तल और उनके पिता देशराज मित्तल के रूप में हुई है।

इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जानकारी के अनुसार पंचकूला शहर के सेक्टर-27 में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 80% से अधिक मतदान! सीएम ने जताया आभार...

बताया जाता है कि कर्ज में डूबे एक ही परिवार के सात लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मरने वालों में दो दंपती, तीन मासूम बच्चे और परिवार के बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं।

इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई है है।पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात करीब 11 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी एक कार में कुछ लोग आत्महत्या कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में सवार छह लोगों को सेक्टर-26 के निजी अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया।

घर से बाहर एक और व्यक्ति तड़पते हुए निकला। पुलिस टीम उसको उपचार के लिए सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में ले गई। मृतकों की पहचान प्रवीन मित्तल और उसके पिता देशराज मित्तल और उनके परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है।

यह जानकारी मिलने के बाद डीसीपी हिमाद्रि कौशिक समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: अंतिम चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा! चुनाव आयोग ने पूरी की तैयारी! आज है चुनावी कहावत *कत्ल की रात*! अन्दर पढ़ें प्रधान संपादक की अपनी बात...काश सब निर्विरोध ही जीत जाते...

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रवीन मित्तल ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का कारोबार शुरू किया था जो चल नहीं पाया। उसमें उनको भारी घाटा हुआ। इसी कारण परिवार कर्ज में डूब गया था।

बताया जाता है कि परिवार की हालत इतनी खराब थी कि परिवार का गुजारा भी नहीं हो पाया था। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा है और हर कोई इस दुखद त्रासदी से सदमे में है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।प्रवीण मित्तल अपने पूरे परिवार के साथ पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम के हनुमंत कथा कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। कार्यक्रम के बाद जब वे देहरादून लौटने लगे तब उन्होंने रास्ते में यह कदम उठाया।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक व्यक्त किया जा रहा है और हर कोई इस घटना से दुखी है।

Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें