

रुड़की न्यूज़- सतर्कता अधिष्ठान उत्तराखण्ड की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर तहसीलदार रुड़की के कार्यालय में तैनात पेशकार रोहित को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सतर्कता अधिष्ठान देहरादून सैक्टर की ट्रैप टीम ने स्वतन्त्र गवाहों की मौजूदगी में की। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान की टोल फ्री हेल्पलाइन 1064 पर दर्ज शिकायत में बताया कि उसकी बहन की कृषि भूमि से जुड़ा एक मामला तहसीलदार न्यायालय, रुड़की में लंबित था।
न्यायालय द्वारा 24 मार्च 2025 को एक पक्षीय आदेश पारित किया गया था। इसके विरुद्ध 21 अप्रैल 2025 को पुनः सुनवाई हेतु एक रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया। आरोप है कि इस पत्रावली पर कार्यवाही कराने के एवज में पेशकार रोहित द्वारा 25,000 रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सतर्कता टीम ने जाल बिछाया और आज 19 मई को रोहित पुत्र रामपाल सिंह, निवासी मकान संख्या 273, ग्राम कस्बा रुड़की, जनपद हरिद्वार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के आवास सहित अन्य स्थानों पर संपत्ति की जांच-पड़ताल की जा रही है।
निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम की इस सफलता पर उन्हें नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। सतर्कता अधिष्ठान ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रिश्वत की मांग करता है या आय से अधिक संपत्ति अर्जित करता है, तो इसकी सूचना निःसंकोच होकर टोल फ्री नम्बर 1064 या व्हाट्सएप नम्बर 9456592300 पर दें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: जगदीश पंत और देवेंद्र सिंह बिष्ट सहित जनपद के कई नेता मंडल प्रभारी घोषित! पढ़ें जगदीश पंत को कहां भेजा…
ब्रेकिंग न्यूज: *उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस* सरकार और जनता की जिम्मेदारी पर *प्रधान संपादक जीवन जोशी* की दूरगामी समीक्षा*! *पढ़ें कैसे बदलेगा उत्तराखंड*…
ब्रेकिंग न्यूज: 31 अक्टूबर को निकलेगी भव्य पदयात्रा! पढ़ें राष्ट्रीय एकता दिवस अपडेट…