Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

चारों तरफ पानी ही पानी! गौला नदी किनारे रहने वाले लोगों में दहशत! तहसीलदार ने किया डीएम वंदना के आदेश पर धरातलीय निरीक्षण! पढ़ें आपदा से जुड़ी खास अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी/लालकुआं : भारी बारिश ने गौला नदी किनारे रहने वाले लोगों की नींद हराम कर दी है लोग डरे हुए हैं कि इस बार उनके आशियाने बचेंगे या फिर नदी में समा जाएंगे। बिंदुखत्ता और श्री लंका टापू में भू कटाव तेज हो गया है।

भारी बरसात और जल भराव के बीच जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर रविवार को दिनभर उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा , तहसीलदार मनीषा बिष्ट सहित सिंचाई विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण पर रहे।

इस दौरान इंदिरा नगर द्वितीय में गौला नदी से सटे दो घरों के लोगों को मयसामान सहित सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया। इसके अलावा जयपुर खीमा में जमरानी नहर की सफाई के लिए पोकलैंड मशीन लगाकर काम शुरू करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: सीएम आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने फहराया तिरंगा! पढ़ें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व की अपडेट...

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को भी दिन भर बारिश रही। इस दौरान लालकुआं क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जल भराव और नहर से पानी के ओवरफ्लो होने पर मौके पर उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा टीम सहित पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम तीनपानी गोरापड़ाव क्षेत्र में जल भराव का निरीक्षण करते हुए निकासी के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए। इसके बाद गंगारामपुर, मोती नगर हाथीखाल, सहित जमरानी नहर का निरीक्षण किया।

इस दौरान जयपुर खीमा में जमरानी नहर की सफाई के लिए सिंचाई विभाग को पोकलैंड लगाने के निर्देश देते हुए मौके पर ही काम शुरू करवाया। इसके पश्चात गौला नदी के किनारे तटवर्ती इलाके में रह रहे दो परिवारों को में सामान सहित शिफ्ट कराया गया।

उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि एक परिवार अपने रिश्तेदारी में शिफ्ट हुआ है जबकि दूसरे परिवार को सरकारी स्कूल में शिफ्ट कराया गया है तहसीलदार को पूरी व्यवस्था देखने को कहा गया है।

इसके अलावा गौला नदी में तटबंधों का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा श्रीलंका टापू में निवासरत लोगों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए भी उनका हाल-चालजाना। और तहसीलदार को रोजाना श्रीलंका टापू के निवासियों से संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए मतगणना 14 अगस्त को! पढ़ें मतदान स्थल से कितनी दूरी तक लगी निषेधाज्ञा...

उप जिलाधिकारी ने बताया कि श्रीलंका टापू में खाद्य रसद सामग्री आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में है साथ ही आपात स्थिति के लिए हेलीपैड भी बनाया गया है।

इधर देवी मंदिर के पास भू कटाव होने का समाचार है। टूटी पुलिया, तिवारीनगर नाला भी उफान पर है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें