Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

चोपड़ा नाम से नयी ग्राम पंचायत का गठन किया गया है! पढ़ें रामनगर अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

नैनीताल/रामनगर। सचिव, पंचायतीराज, उत्तराखण्ड शासन द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अनुसार नगर निकाय रामनगर के पुनः परिसीमन से प्रभावित विकास खण्ड रामनगर की ग्राम पंचायतों का परीक्षण एवं सूची तैयार करने निर्देश दिए थे, विकास खण्ड रामनगर से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर विचारोपरान्त ग्राम पंचायतों का नवगठन / पुनर्गठन किया गया।


जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद रामनगर के सीमा विस्तारीकरण में विकास खण्ड रामनगर की राजस्व ग्राम चोरपानी,शिवलालपुर पाण्डे,शिवलालपुर रियुनिया, गौजानी और कानियाँ नगर पालिका रामनगर में सम्मिलित हो गयी हैं।


साथ ही ग्राम पंचायत कानियों में 03 राजस्व ग्राम क्रमशः कानिया, धरमपुर नफनिया और किशनपुर पाण्डे सम्मिलित थे। राजस्व ग्राम कानिया के नगर निकाय रामनगर में सम्मिलित हो जाने के फलस्वरूप अवशेष राजस्व ग्राम धरमपुर नफनियां और राजस्व ग्राम किशनपुर पाण्डे को निकटस्थ ग्राम पंचायत लछमपुर ठेरी मे सम्मिलित करते हुए ग्राम पंचायत लछमपुर तेरी को पुनर्गठित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: आयुक्त से मिले नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक! पढ़ें नैनीताल अपडेट...


वर्ष 2023 द्वारा जनपद नैनीताल की तहसील रामनगर में स्थित रामनगर वन प्रभाग के कोटा राजि के अन्तर्गत टौगिया ग्राम लेटी,चोपड़ा, रामपुर को पृथक-पृथक राजस्व ग्राम घोषित किया गया । इस प्रकार इन राजस्व ग्रामों को पंचायतीराज व्यवस्था के अन्दर लाया जाना आवश्यक हो गया है।


उन्होंने बताया कि राजस्व ग्राम लेटी ( जनंसख्या-454) और चोपडा (जनंसख्या-565) को मिलाकर सर्वाधित जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत चोपड़ा नाम से नयी ग्राम पंचायत का गठन किया गया है। राजस्व ग्राम रामपुर ( जनंसख्या – 443) को निकटस्थ ग्राम पंचायत पाटकोट में सम्मिलित कर ग्राम पंचायत पाटकोट को पुनर्गठित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: 31 अक्टूबर को निकलेगी भव्य पदयात्रा! पढ़ें राष्ट्रीय एकता दिवस अपडेट...


नवगठित एवं पुनर्गठित ग्राम पंचायतों का विवरण निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर जनसामान्य के लिए प्रकाशित किया जाता है। इस अन्तिम नवगठन / पुनर्गठन प्रारूप को विकास खण्ड कार्यालय रामनगर जनपद नैनीताल, कार्यालय जिला पंचायत नैनीताल, कार्यालय जिला पंचायतराज अधिकारी नैनीताल, विकास भवन भीमताल एवं जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल के सूचना पटों पर चस्पा किया जाता है।


Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें