

नैनीताल। आज जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में नैनीताल कार्यालय सभागार में आगामी नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के संबंध में सभी नोडल अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्वाचन की गाइड लाइन तहत टीम के साथ तैयारी शुरु करने के निर्देश दिये। जिससे निर्वाचन के दौरान कार्मिकों किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडे़। इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग के नोडल अधिकारी को निर्वाचन की जानकारी और प्रशिक्षण संबंधी तैयारी करने को कहा।
उन्होंने पुलिस प्रशासन को सवेंदनशील इलाकों-मतगणना स्थलों, बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।साथ ही आरटीओ को चुनाव के समय वाहनों की व्यवस्था कराने की बात कही। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बूथों, मतगणना स्थलों में बेरिकेट की व्यवस्था करने को कहा।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को निर्वाचन से पहले दिव्यांग जनों की मतदाता सूची तैयार – चिन्हिकरण करने और व्हील चैयर आदि व्यवस्था कराने को कहा। उन्होंने जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान कार्मिकों खान पान की व्यवस्था के लिए अभी टेंडर प्रक्रिया शुरू करने को कहा। उन्होंने सभी बूथों में बिजली-पानी की बेहतर व्यवस्था और पिंक बूथ लगाने की बात कही।
साथ ही उन्होंने नोडल अधिकारियों और एसडीएम को नए मतदाताओं की सूची का गहन परीक्षण करने और फर्जी पाये जाने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही शिकायत हेतु हेल्प लाइन नंबरों में शिकायत या अन्य जानकारी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित करना सुनिश्चित करने को कहा।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, नगर आय़ुक्त हल्द्वानी विशाल मिश्रा, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, एसडीएम धारी केएन गोस्वामी, समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने गौलापार/चोरगलिया में दिए तीन करोड़! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: *खनन न्यास समिति की बैठक में डीएम ललित मोहन रयाल ने लिए न्यायोचित निर्णय! पढ़ें# गरीबों के लिए नई पहल*…
ब्रेकिंग न्यूज: एसडीएम ने किया कोटाबाग के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा! पढ़ें कोटाबाग संवाददाता की रिपोर्ट…