


भीमताल। गत देर रात्री तक ग्रामीणों के बीच रहकर बाघ प्रभावित क्षेत्र की स्थिति को ब्लॉक प्रमुख ने धरातल पर जाकर देखा।
भीमताल ब्लॉक के पिनरो के तोक डोब व मलुवाताल के तोक जाला कसेल मे ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने मुलाकात कर दुखद घटना पर शोक संवेदना वयक्त की। ग्रामीणों ने आदमखोर बाघ को पकड़ने या मार कर निजात दिलाने की मांग की। ग्रामीण भय के माहौल में जी रहे है 4 बजे बाद घरों से नही निकल रहे।
उच्च न्यायालय ने इसे मारने पर रोक लगा दी है विभाग द्वारा पकड़ने हेतु विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को जांच की प्रमुख ने हर संभव ग्रामीणों से मदद का आश्वासन दिया। मवेशियों हेतु चारा पहुंचाने की मांग की इस हेतु प्रमुख ने अवगत कराया की वन विभाग व दुग्ध संघ हेतु वार्ता कि गई है ।
ग्रामीणों को भूसा उपलब्ध कराया जाएगा। विभाग द्वारा बाघ प्रभावित क्षेत्र में भूसा पहुंचाया जाएगा। प्रमुख ने कहा इन प्रभावित छेत्र में जल्द ही सोलर संयंत्र स्थापित कराए जाएंगे। वन विभाग के कर्म चारियो द्धारा निरंतर छेत्र में गस्त की जा रही है व आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे।
सावधानी बरतने को कहा इस दौरान प्रधान तारा पलड़िया, प्रधान लक्षमण गंगोला, बीडीसी सदस्य यशपाल आर्य, प्रधान गणेश जोशी, दिनेश चंद, ललित मोहन, इंदर मेहता, नवीन पलड़िया, प्रदीप कुमार, प्रताप जीना ,प्रेम मेहरा,,ईश्वरी दत्त, उमेश पलड़िया, विपिन चन्द्र,लक्ष्मी दत्त, कुंदन जीना, कृष्णा पलड़िया, खीमानंद कमल कुल्याल सहित, जनप्रतिनिधि ,वन विभाग टीम,ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: सी.पी.पी ने लगाया स्वास्थ शिविर! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: तीस जुलाई(बुधवार) को साढ़े पांच सौ स्कूल गोद लेने जा रहे उद्योगपति: राज्यपाल और सीएम की मौजूदगी में होंगे अनुबंध में हस्ताक्षर! पढ़ें नई पहल…
ब्रेकिंग न्यूज: 26.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित केंद्रीय विद्यालय खटीमा का सीएम पुष्कर धामी ने किया लोकार्पण! पढ़ें सीएम ने किसका जताया आभार…