Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

भूमि विवाद, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण, घरेलु समस्याओं के साथ ही अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद की आई! आयुक्त के दरबार में जमरानी बांध डूब क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने लगाई आपत्ति की अर्जी! भूमि श्रेणी को लेकर दिखा रोष! बढ़ रहे भूमि विवाद के मामले! पढ़ें कमिश्नर के जनता दरबार की अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जमरानी बांध डूब क्षेत्र के दर्जनों लोगों के द्वारा आयुक्त दीपक रावत को आपत्तियां दी गई। जो श्रेणी को लेकर हैं।

लोगांे द्वारा बताया गया कि उनकी भूमि ए श्रेणी में आती है तथा बी व सी श्रेणी में दर्शाया गया है साथ ही कुछ लोगों ने बताया कि उनका भाई ए श्रेणी में है जबकि उसी स्थान पर उनकी भी भूमि डूब क्षेत्र में है लेकिन बी श्रेणी में है।

आयुक्त ने जमरानी बांध क्षेत्र के लोगोें की प्रत्येक व्यक्ति की समस्या सुनी और कहा कि अपर जिलाधिकारी तथा जमरानी बांध परियोजना के अधिकारियों के सम्मुख वार्ता कर प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। जनसुनवाई कुछ मामले अवैध कालोनियां बनाकर प्लाटिंग के मामले आये।

आयुक्त ने कहा कि बिना नक्शा पास कराये अवैध प्लाटिंग की जाती है तो सम्बन्धितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।*

जनसुनवाई में शहर मे बाहरी लोगों द्वारा बिना सत्यापन के फेरी, रेहडी आदि लगाई जा रही है अनुचित है जिससे शहर में चोरी आदि घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

उन्होंने पुलिस महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाहरी लोगों का सत्यापन नियमित किया जाए जिससे शहर में होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज: सीएम पुष्कर धामी की धमक का असर! अधिकारी उतरे धरातल पर! पढ़ें डीएम वंदना ने कहां किया निरीक्षण...

आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई जनमानस की समस्याआंे एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया। जनसुनवाई में भूमि विवाद, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण, घरेलु समस्याओं के साथ ही अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद की आई।

भूमि विवाद के मामलों में आयुक्त द्वारा क्रेता एवं विक्रेता दोनो पक्षों को बुलाकर समस्याओं का मौके पर समाधान किया। जनसुनवाई में आनसिंह रामडी निवासी कविता ने कहा कि उनके भवन में विद्युत विभाग द्वारा भवन में घरेलु मीटर लगाया गया है लेकिन मीटर की रिडिंग 6 माह से नही की गई तथा बिल बिना रिंडिग के दिया जा रहा है जो खपत से अधिक है।

आयुक्त ने जनसुनवाई में अधिशासी अभियंता यूपीसीएल को तलब कर मौके पर समस्या का समाधान किया किया जिस पर फरियादी ने आयुक्त का धन्यवाद किया।

विगत जनसुनवाई में रामसिंह द्वारा बताया गया कि मोतियापाथर में लोनिवि सडक मंे ठेकेदार जगदीश सिंह सिंगवाल के अधीन कार्य किया लेकिन 3 माह 15 दिन की मजदूरी का भुगतान नही किया गया। आयुक्त शनिवार को दोनो पक्षों को तलब कर ठेकेदार जगदीश सिंह से 3 माह 15 दिन का भुगतान रामसिंह को मौके पर दिलाया। जिस पर फरियादी ने आयुक्त का धन्यवाद किया।

इसके साथ ही जनसुनवाई में ज्योति अवस्थी वृदांवन एन्क्लेव गैस गोदाम रोड कुसुमखेडा ने बताया कि उनके भवन में विद्युत विभाग द्वारा लाईन का कार्य किया जा रहा है लेकिन कुछ लोगों द्वारा आपत्तियां कर लाईन बिछाने के कार्य में अवरोध किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: काररोड के व्यवसाई का असामयिक निधन! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट ...

आयुक्त ने यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता को तलब कर जांच एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिये। ऐशबाग कालोनी निवासियों द्वारा बताया गया कि कालोनी के नाले में अतिक्रमण कर नाले पर स्लैब बना दिये है। उन्होने नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया।

आयुक्त ने नगर निगम के अभिंयता को तलब कर स्थलीय निरीक्षण कर अतिक्रमण चिन्हिकरण कर एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश मौके पर दिये। जनसुनवाई में इंश्योरेेश कम्पनियों के द्वारा ठगी के मामले आये आयुक्त ने दोनो पक्षों को अगली जनसुनवाई में तलब किया।

जनसुनवाई में अधिकांश मामले भूमि विवाद से सम्बन्धित आये जिनका आयुक्त ने मौके पर क्रेता एवं विक्रेता को तलब कर समस्याओं का निस्तारण हुआ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें