

जीवन जोशी
फैजाबाद/अयोध्या। आजादी के बाद पहली बार भारत के सनातन धर्म के अनुयाई बेहद खुश नजर आ रहे हैं! पूरे देश में दीपावली जैसा माहौल देखने को मिल रहा है!
आजादी मिलने के बाद हिंदू समाज में उम्मीद जगी थी कि अब उनके देवी देवता व उनके मंदिर हिंदू समाज के लिए आस्था का केंद्र बनेंगे!
भगवान राम के मंदिर में पूजा अर्चना की मंशा पाले हिंदू समाज को उस समय गहरा धक्का लगा जब भगवान राम के मंदिर में ताला लगा दिया गया और कई अन्य मंदिर भी विवादित बना दिए गए!
आजादी के बाद कई सरकारें आई और चली गई लेकिन किसी ने भी हिंदू समाज की आस्था को तवज्जो नहीं दी! हिंदू समाज आजादी के बाद से ही अपने प्रभु श्री राम मंदिर के लिए संघर्ष करता रहा!
अनगिनत लोग शहीद हो गए लेकिन किसी भी सरकार ने हिंदू धर्म की आस्था को समझा नहीं! करसेवा के दौरान अनेकों राम भक्त मरे, कई लापता कर दिए गए!
विश्व हिंदू परिषद को आतंकी संगठन करार दे दिया गया और उसके कार्यकर्ताओं को जेलों में डाल दिया गया था! लेकिन हिन्दू समाज ने हार नहीं मानी और अपने मिशन पर आगे बढ़ते रहे!
भाजपा ने राम मंदिर निर्माण का जनता से वादा किया लेकिन खिचड़ी सरकार के चलते वह भी पहली बार में मंदिर निर्माण न करवा सकी! इसका कारण मामला न्यायालय में डाल दिया गया था!
भाजपा नेताओं पर हिंदू विरोधी दल आरोप लगाते हुए कहने लगे जो भगवान राम का नहीं वह देश का क्या होगा! इस आरोप से कुछ हिंदू भी भाजपा के विरोधी होने लगे!
लेकिन हिंदू समाज और भाजपा ने बहुत संयम से काम लिया और आरोपों की चिंता किए बिना अपने मिशन पर आगे बढ़ते रहे!
सन २०१७ में पीएम नरेंद्र मोदी ने जब गद्दी सम्हाली तो लोगों की उम्मीद फिर जागने लगी थी! पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने आरोपों को समाप्त करने का मानो संकल्प लिया हो, इस तर्ज पर सरकार आगे बढ़ती गई!
मोदी सरकार ने पहली पारी में इसे मुद्दा नहीं बनाया, इसके बाद जब पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी पारी में आए तो मंदिर बनाने का रास्ता खोजना शुरू किया और तमाम मुसीबत और आरोपों को दरकिनार करते हुए अदालत के आदेश से मंदिर निर्माण का रास्ता खुल गया!
हिंदू परिषद और बजरंग दल ने भी दूसरी पारी में उम्मीद बांधी थी कि अब कुछ जरूर होगा! इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने जिस तरह मंदिर निर्माण का रास्ता खोज उससे हिंदू विरोधी दल गफलत में फंस गए!
पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने हिंदू समाज को उसकी विरासत सौंप कर पूरे देश ही नहीं पूरे विश्व के हिंदू समाज का दिल जीत लिया! ठोस कदम और मजबूत साक्ष्य देकर अदालत को उचित फैसला सुनाने को मजबूर कर दिया!
वह नारे को भाजपा ने साकार कर दिया **राम लला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनाएंगे**
२२ जनवरी २०२४ सोमवार को भगवान श्री राम मंदिर में अनुष्ठान होने जा रहा है! पूरी दुनियां की नजरें अयोध्या पर टिक गई हैं!
कल होने वाले अनुष्ठान में वह दल शामिल नहीं हो रहे जिन्होंने मंदिर निर्माण में रोड़ा अटकाया था! तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले दल और संगठन कल होने जा रहे अनुष्ठान से स्वयं दूर हो गए ये भी भगवान की लीला कही जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी!
आजाद भारत बेशक १९४७ में हो गया था लेकिन हिंदू समाज को आजादी मानो २२ जनवरी २०२४ सोमवार को मिल रही है!
पूरे देश में दीपावली जैसा माहौल देखने से लगता है कि हिंदू समाज आजादी मिलने वाले दिन से ज्यादा खुश अब नजर आ रहा है क्योंकि उसके अराध्य देव भगवान श्री राम मंदिर में अनुष्ठान होने जा रहा है और पूरी अयोध्या भगवान राम मय हो गई है!
हिंदू समाज आजादी मिलने के बाद से ही अपने मंदिर आजाद कराने के लिए मजबूत पहल करता आ रहा था जिसे भाजपा सरकार ने पूरा कर दिखाया!
सनातन धर्म और सनातन संस्कृति को मानो जीत मिल गई है! लाखों लाख लोग भगवान श्री राम मंदिर अनुष्ठान में शरीक होने जा रहे हैं!
पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की ये कोशिश रंग लायेगी ऐसा लगने लगा है! अयोध्या में उत्सव का माहौल है हर तरफ भगवान श्री राम के जयकारे लग रहे हैं!
हर कोई कल का इंतजार कर रहा है! उत्तरप्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शानदार व्यवस्था की है।
पूरी दुनियां की नजरें योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी पर टिक गई हैं कि इन दोनों ने भारत के इतिहास को बदल दिया है! जिस मंदिर में ताले लगा दिए गए थे वहां भव्य मंदिर निर्माण हो गया है!
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *राज्य की डेमोग्राफी बदलने की साजिश पर सख़्त कार्रवाई होगी*! CM धामी ने महिला समूहों को 17.72 करोड़ रुपये के चेक वितरित कर दी महिला सशक्तिकरण को नई गति! पढ़ें : *सात दिवसीय सहकारिता मेले में क्या कुछ ऐसा कहा कि सीएम की हो रही वाहवाही*…
ब्रेकिंग न्यूज: *उत्तराखंड में SDG Achiever Award 2024–25 के लिए नामांकन शुरू*! *युवाओं और संस्थाओं को मिलेगा सम्मान*! पढ़ें: *किस काम के लिए मिलेगा युवाओं को सम्मान*…
ब्रेकिंग न्यूज: *उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक संपन्न* ! पढ़ें *धामी सरकार ने क्या बढ़ाया*…