

हल्दुचौड़। वादी समय सिंह मीना पुत्र गिरीस प्रसाद मीना निवासी शीशमहल कालोनी काठगोदाम नैनीताल द्वारा दि0 03.06.24 को थाना उपस्थित थाना आकर तहरीर दी कि लालकुआ एस0बी0आई0 बैंक के सामने जनसेवा केन्द्र के बाहर से स्वंय की मोटर साईकिल सं0 RJ 25 SR 3350 स्पलेण्डर बाईक किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी है । उक्त सूचना पर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर चोर की तलाश शुरू की गयी ।
प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में चोरी/अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में डी0सीएस0फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में थाना हाजा पर उ.नि. गौरव जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी हुई मोटर साइकिल की ढूंढ खोज प्रारम्भ की गयी तथा क्षेत्र में लगभग 100 सी0सी0टी0वी कैमरे चेक किये गये जिसमे सीसीटीवी पुटेज मे 02 व्यक्ति उक्त मोटर साईकिल को ले जाते दिखाई दिये जिनकी शिनाख्त करायी गयी तथा आज दिनांक- 26.06.24 को बेरिपडाव के पास उक्त चोरी की मोटर साइकिल को चलते हुए मनोज सक्सेना पुत्र श्री दया राम सक्सैना निवासी उत्तराचंल कालोनी वार्ड न0 02 थाना किच्छा जिला उ0सि0नगर उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने उक्त मोटर साइकिल कुछ दिन पूर्व लालकुआं बाजार से अपने साथी सुधीर पुत्र जगदीश निवासी आनन्दपुर किच्छा जिला ऊधम सिह नगर के साथ मिलकर चोरी की थी और मोटर साइकिल की नंबर प्लेट निकाल दी थी ।
साथी के सम्बंध में पूछने पर बताया की उसका साथी अभियुक्त सुधीर वर्तमान मे मोटर साईकिल चोरी के अन्य मामले में जैल मे है । अभियुक्त को न्यायालय पेश कराया जा रहा है
गिरफ्तार अभियुक्त –
1- मनोज सक्सेना पुत्र श्री दया राम सक्सैना निवासी उत्तराचंल कालोनी वार्ड न0 02 थाना किच्छा जिला उ0सि0नगर उम्र 35 वर्ष
गिरफ्तारी टीम –
01-उ0नि0 गौरव जोशी चौकी प्रभारी हल्दुचौड़
02-अ0उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी
03-कास्टेबल अनिल शर्मा
04-कास्टेबल गुरमेज सिंह
बरामदगी –
चोरी हुई मोटर साईकिल सं0 RJ25 SR 3350 हीरो होण्डा स्पलेण्डर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *उत्तराखंड में SDG Achiever Award 2024–25 के लिए नामांकन शुरू*! *युवाओं और संस्थाओं को मिलेगा सम्मान*! पढ़ें: *किस काम के लिए मिलेगा युवाओं को सम्मान*…
ब्रेकिंग न्यूज: *उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक संपन्न* ! पढ़ें *धामी सरकार ने क्या बढ़ाया*…
ब्रेकिंग न्यूज: सीएम पुष्कर धामी के विशेष सचिव घायल! पढ़ें कहां भर्ती हैं…