

बिंदुखत्ता । स्थानीय विधायक डा मोहन बिष्ट के निर्देश पर इंद्रानगर द्वितीय ट्रॉली लाइन क्षेत्र में गौला नदी से हो रहे भूकटाव क्षेत्र का प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी हिमांशु बांगरी द्वारा निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान गौला नदी के तेज बहाव से हो रहे भूकटाव क्षेत्र में ड्रोन द्वारा सर्वे भी किया गया । मौके पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को तत्काल क्षेत्र में डायवर्जन चैनल खुदान करने हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए ।
निरीक्षण के दौरान उपप्रभागीय वनाधिकारी गौला, वनक्षेत्राधिकारी गौला तथा गौला रेंज का स्टाफ उपस्थित रहा ।
इधर विधायक डा मोहन बिष्ट ने दूरगामी नयन को बताया कि जल्द ही सिमेंटेड दीवार के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होने जा रही है जो दस साल की गारंटी वाले तटबंध बनाए जायेंगे। उन्होंने कहा जल्द ही पानी के डायवर्जेन के लिए नदी के बीचों बीच खुदान का कार्य शुरू होगा।

उन्होंने कहा बिंदुखत्ता के साथ ही चोरगलिया में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी और किसी तरह की दिक्कत लोगों को न हो इसके लिए सरकार धरातल पर कार्य कर रही है।
विधायक ने कहा कुछ लोगो का काम सिर्फ विरोध करना होता है उन्हें जन समस्या से कोई लेना देना नहीं होता। वह कहते हैं सरकार बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल कर रही है।
उन्होंने कहा इस बार सिमेंटेड सुरक्षा दीवार बनेगी और बनाने वाली कंपनियों को दस साल तक इसकी सुरक्षा करनी होगी।
उन्होंने कहा जनता की हर समस्या से वह अवगत हैं इसलिए जनता को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *निकल गया वोटों का भूतिया टोकरा*! पढ़ें: *लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को लेकर *प्रधान संपादक *जीवन जोशी* की खास अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: मौलवी और एक अन्य से पूछताछ कर परिचितों के सुपुर्द किया! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: सांसद अजय भट्ट के बड़े भाई रामदत भट्ट का निधन! पढ़ें कहां होगा अंतिम संस्कार…