

बिंदुखत्ता। पूर्व सैनिक संगठन ने कांग्रेस नेता हरीश धामी को भूमिहीनों की आवाज को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाने के लिए बधाई दी है साथ ही सीएम पुष्कर धामी सरकार को भी मामले का संज्ञान लेने पर तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया है। विधायक समर्थक भी विधायक को बधाई दे रहे हैं।
संगठन के अध्यक्ष खिलाप सिंह दानू ने कहा है बिंदुखत्ता की जनता ने जब जब सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया है तब तब सरकारों को बैकफुट पर आना पड़ा है।
उन्होंने कहा सड़क बिजली पानी रोड पोस्ट ऑफिस इंटर कॉलेज आईटीआई और चमचमाती सडकों चार-चार मंजिली मकानों , गन्ने के कांटे यह सरकारों ने ऐसे ही नहीं दिया, जनता ने सरकार से हमेशा मांग करते हुए और विरोध करते हुए हासिल किया है।
उन्होंने कहा आज कुछ स्वार्थी लोगों को राजस्व गांव की मांग करना अच्छा नही लग रहा है हमारी,कई सालों से , राजस्व गांव की मांग रही है बीच में नगर पालिका बना लोगों को अच्छा नहीं लगा परंतु आज जनता अपनी आवाज उठा रही है सड़क से सदन तक गांव से तहसील तक तो कुछ लोगों को बहुत तकलीफ हो रही है।
उन्होंने कहा हम राजस्व गांव की मांग कर रहे हैं विरोध नहीं कर रहे हैं विधायक ने मुख्यमंत्री के सामने पत्र सोपा तो हम उनका स्वागत करते हैं।
हम उनका विरोध नहीं कर रहे हैं हम तो अपनी मांगों को उठा रहे हैं लोकतंत्र में जनता को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है कि नहीं ? धारचूला विधायक हरीश धामी ने विधानसभा के सदन में बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का प्रस्ताव रखा हम उनका धन्यवाद करते हैं।
राजस्व गांव की आवाज उठाई वह गलत है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बिंदुखत्ता की जनता की आवाज उठाई क्या वह गलत है क्यों कुछ लोगों को गलत लगता है ? इससे तो वन अधिकार कानून 2006 को भी बल मिलेगा।
कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा ने कहा है बिंदुखत्ता की जनता ने जब सड़क से लेकर सदन तक आवाज बुलंद की ओर विधायक हरीश धामी ने जोरदार तरीके से मामला सदन में उठाया तब कहीं सीएम पुष्कर धामी ने इसे गंभीरता से लिया इसके लिए विधायक हरीश धामी को बधाई दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा विधायक हरीश धामी ने जब आवाज उठाई तब सोई हुई सियासत के कानों में आवाज गूंजी है।
कांग्रेस नेता हेमवती नन्दन दुर्गापाल ने कहा है विधायक हरीश धामी ने जिस तरह से बिंदुखत्ता का मामला सदन में उठाया वह काबिले तारीफ है इसलिए जनता उनको बधाई देती है।
इधर लोगों का कहना है राजस्व गांव को लेकर यहां सियासत तेज हो गई है श्रेय लेने के लिए खींचतान चल रही है। जनता में सीएम पुष्कर धामी और विधायक हरीश धामी के प्रति खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।
विधायक समर्थक भी इसे विधायक की पहल कह रहे हैं आज कई लोगों ने विधायक को भी घर जाकर बधाई दी है।
कुल मिलाकर जनता में सीएम पुष्कर धामी और विधायक हरीश धामी की चर्चा तेजी से चल रही है! भाजपा नेता सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई दे रहे हैं तो कांग्रेस नेता विधायक हरीश धामी को बधाई दे रहे हैं।
इसके इतर कुछ लोग विधायक को भी बधाई दे रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *राज्य की डेमोग्राफी बदलने की साजिश पर सख़्त कार्रवाई होगी*! CM धामी ने महिला समूहों को 17.72 करोड़ रुपये के चेक वितरित कर दी महिला सशक्तिकरण को नई गति! पढ़ें : *सात दिवसीय सहकारिता मेले में क्या कुछ ऐसा कहा कि सीएम की हो रही वाहवाही*…
ब्रेकिंग न्यूज: *उत्तराखंड में SDG Achiever Award 2024–25 के लिए नामांकन शुरू*! *युवाओं और संस्थाओं को मिलेगा सम्मान*! पढ़ें: *किस काम के लिए मिलेगा युवाओं को सम्मान*…
ब्रेकिंग न्यूज: *उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक संपन्न* ! पढ़ें *धामी सरकार ने क्या बढ़ाया*…