Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

सोमवार को दो स्थानों पर लगी आग वन विभाग ने पाया काबू! पढ़ें वन संरक्षक क्या बोले…

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । वन संरक्षक डा0 विनय भार्गव ने बताया कि जनपद में सोमवार को दो स्थानों पर वनाग्नि की घटनायें हुई, वन विभाग एवं जिला प्रशासन की टीमों द्वारा वनाग्नि को नियंत्रित किया। उन्होंने बताया जनपद में अधिकांश वनाग्नि की घटनाओं को वनाग्नि की टीमों एवं प्रशासन के सहयोग से नियंत्रित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: देवीधुरा मेले में लगेंगे इस बार कई स्टाल! पढ़ें सीडीओ ने क्या बताया...

डा0 भार्गव ने बताया कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के किशनपुर रेंज में प्रातः 5ः30 बजे आग की सूचना मिली थी मौके पर वनाग्नि की टीम के सदस्यों द्वारा मोटर मार्ग से लगभग 6 किमी दूरी पर पैदल जाकर आग पर लगभग 8ः30 बजे नियंत्रण पाया।

इसके साथ ही तराई पूर्वी गौला रेंज बागजाला में दोपहर 2ः30 बजे वनाग्नि की सूचना मिली मिलने पर प्रभागीय वनाधिकारी गौला एवं वन क्षेत्राधिकारी गौला के नेतृत्व में टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये 2ः55 बजे वनाग्नि पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *आपदा प्रबंधन टीम और नेताओं का प्रबन्ध! *करे कोई भरे कोई*! पढ़ें प्रधान संपादक की अपनी बात...

वन संरक्षक ने बताया कि वन प्रभाग रामनगर, वन प्रभाग हल्द्वानी एवं नैनीताल वन प्रभाग में वनाग्नि की कोई सूचना प्राप्त नही हुई है।

उन्होने स्थानीय जनता से अपील की है कि वन क्षेत्र में कोई भी अग्नि दुर्घटना होने पर विभागीय टोल फ्री नम्बर 18001804141, आपदा कन्ट्रोल रूम 05942-231179, पश्चिमी वृत्त 05946-220003 एवं दक्षिणी वृत्त 05946-235452 पर सूचना दे सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें