लालकुआं। गौला नदी सहित चार नदियों से खनन पांच साल के लिए फिर से खुल गया है! सीएम पुष्कर धामी सरकार ने नदियों को खोलने की पैरवी जल्द की जिससे लीज मंजूर हो गई।
लालकुआं के विधायक डा मोहन बिष्ट ने कहा कि सरकार हर वर्ग का ध्यान रख रही है लेकिन कुछ लोग नदी को जबरन बंद रखना चाहते हैं जिससे सरकार को नुकसान हो।
विधायक डा मोहन बिष्ट ने कहा वह लगातार नदी खोलने, रेट कम करने, टैक्स कम करने के लिए सीएम पुष्कर धामी को ज्ञापन देकर जनता के सपनों को साकार करने की दिशा में ठोस पहल करते आ रहे हैं परिणाम सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा लालकुआं विधान सभा क्षेत्र की हर समस्या से अवगत हैं इसलिए बिंदुवार समस्या का समाधान किया जाएगा।
इधर वाहन स्वामियों का कहना है उनको पड़ता नहीं आएगा तो वह चक्का जाम कर अदालत की शरण लेंगे। इसके चलते लगता है होली से पहले गेट चलने मुश्किल हैं।
इधर वन विकास निगम गेटों पर फार्म बिक्री करने लगा है, हर गेट में फार्म बिक रहे हैं जिससे लगता है कि वाहन स्वामियों में भी एकता कहीं न कहीं बिखरने लगी है।
स्टोन क्रशर स्वामियों ने भी मुंह मिला लिया है जिससे वाहन स्वामियों को बचत होती नहीं दिख रही है।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…