हल्द्वानी। एलबीएस में सामाजिक न्याय विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के बी.एड. विभाग में प्राचार्य के दिशा निर्देशन में सामाजिक न्याय विषय पर एक दिवसीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अनेकों लोगों ने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर बी.एड. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने ज्ञान में वृद्धि करने के लिए प्रेरित किया। सामाजिक न्याय विषय पर बलवंत त्यागी, गुंजन बिष्ट, पूनम पाण्डे, गौरव जोशी, विक्रम सिंह, सुनीता चौनुयाल आदि छात्राध्यापक और छात्राध्यापिकाओं द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. कमला पाण्डे, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे के अतिरिक्त समस्त बी.एड. छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन परिषद सांस्कृतिक सचिव छात्रध्यापक पंकज कुमार आर्या द्वारा किया गया।
More Stories
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…