Breaking News 237 पत्रकार व उनके परिजनों ने लिया स्वास्थ्य शिविर का लाभ भागदौड़ की जिंदगी में पत्रकार नहीं रख पाते स्वास्थ्य का ध्यान: रेखा आर्या Veni Ram Uniyal February 26, 2023 1 min read खबर शेयर करें - देहरादून, 26 फरवरी। उत्तरांचल प्रेस क्लब व उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रेस क्लब में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों समेत उनके परीजनों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया। शिविर में पत्रकारों की जांच के साथ ही निःशुल्क दवायें भी वितरित की गई। शिविर का शुभांरभ बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, विशिष्ट अतिथि डा. विनिता शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संजय जैन, राजकीय दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. आशुतोष सयाना व प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवित कर किया।उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग के सचिव डाॅ. आर राजेश कुमार के निर्देशन पर प्रेस क्लब में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रंेखा आर्या ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई है कि स्वास्थ्य विभाग ने पत्रकारों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की भागदौड़ की जिदंगी में वे अपने व अपने परिवारजनों के स्वास्थ्य का ध्यान नही रख पाते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य शिविरों के आयोजनों से उन्हें अपने शरीर की जांच कराने का अवसर मिलता है इससे बीमारियों के बारे में भी पता चलता है। यह अच्छा प्रयास है। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि कोरोना काल मे जिस तरह से हमारे डॉक्टरों ने ठीक कार्य किया उसी प्रकार से दिन रात हमारे पत्रकार साथियों ने भी अपनी जान की परवाह ना करते हुए हम सब तक खबरों को पहुंचाया। शिविर में पत्रकारों व उनके परिजनों ने 237 रजिस्टेªशन कराकर जांच कराई व निःशुल्क दवा भी प्राप्त की। शिविर के दौरान 109 लोगों ने ब्लड जांच कराई और 16 लोगों ने रक्तदान किया।स्वास्थ्य शिविर के दौरान अनिल सती, सूचना शिक्षा संचार अधिकारी का विशेष सहयोग रहा। शिविर में डिप्टी सीएमओ डॉ. निधि रावत, डॉ. राजेन्द्र खंडूरी, डाॅ. गौरव, डाॅ. श्रीयांशी, डाॅ. नितेश, डॉ. डीएल शाह, डॉ. प्रेरणा गुप्ता, डॉ. दिव्या, डॉ. यूसुफ रिजवी मौजूद रहे। इस दौरान नेत्र, गायनेकोलाॅजी, सर्जरी, आर्थोपैडिक, फिजीशियन, हृदय रोग विशेषज्ञ, मौजूद रहे। इसके अलावा ब्लड टेस्ट व कई प्रकार की जांचे की गईं। इसके साथ ही शिविर में आयुष्मान कार्ड भी बनाये गए। शिविर में शुगर और ईसीजी की जांचे भी की गईं। इसके अलावा ब्लड टेस्ट व कई प्रकार की जांचे की गईं। शिविर में शुगर और ईसीजी की जांचे भी की गईं। फार्मासिस्ट मीनाश्री, इरफान, स्टाॅफ नर्स राखी शर्मा आदि स्टाॅफ मौजूद रहा।शिविर की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष अजय राणा व संचालन महामंत्री विकास गुसाईं ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरबान सिंह, संयुक्त मंत्री राजीव थपलियाल, मीना नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट, सदस्य कार्यकारिणी सदस्य प्रवीन बहुगुणा, बालम सिंह तोपवाल, भगवती कुकरेती, मो. फहीम तन्हा, मंगेश कुमार, लक्ष्मी बिष्ट, विनोद पुंडीर, राम अनुज, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल, भूपेंद्र कंडारी, पूर्व महामंत्री संजय घिल्डियाल, गिरिधर शर्मा सहित पत्रकार साथी व उनके परिजन मौजूद रहे। यह भी पढ़ें 👉 अग्निवीर की भर्ती 11 से होगी! संपर्क करें हेल्प लाइन नंबर पर... Continue Reading Previous टिहरी की 533 करोड़ रूपये की 138 विकास योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास से भिलंगना क्षेत्र मे महाविद्यालय की उम्मीद बनी बडी खबरNext महिलाओं की टीम ने दी पुरुषों की होली को चुनौती! महाशिवरात्रि से प्रारंभ हो जाती है होली! पढ़ें होली समाचार… More Stories 1 min read Breaking News खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी… November 22, 2024 दूरगामी नयन डेस्क 1 min read Breaking News बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप… November 22, 2024 दूरगामी नयन डेस्क 1 min read Breaking News सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट… November 22, 2024 दूरगामी नयन डेस्क
More Stories
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…