
बिंदुखत्ता /लालकुआं। हल्द्वानी में सीएम पुष्कर धामी की आभार रैली को सफल बताते हुए विधायक डा. मोहन बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड की धामी सरकार ने इतिहास रचने का जो काम किया है उससे विपक्षी पार्टियों की रात की नीद उड़ गई है।
उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार जनता को समर्पित भाव से काम कर रही है और सीएम पुष्कर धामी सरकार ने नकल माफिया पर नकेल कसने के लिए मजबूत पहल की है जिसके लिए सीएम पुष्कर धामी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा सीएम पुष्कर धामी ने उत्तराखंड को जनता के सपनों का उत्तराखंड बनाने की जो पहल की है उससे विपक्षी दलों का सफाया हो रहा है और आने वाले 2024 के आम चुनाव में भाजपा फिर से पांचों लोकसभा सीट बहुमत से जीतेगी।
हल्द्वानी रैली को सफल बनाने में जुटे भीमताल के विधायक राम सिंह कैडा ने कहा है उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी सरकार ने नकल माफिया पर नकेल कसने के लिए जो कानून बनाया है वह पूरे देश में एक मिशाल कायम करेगा। उन्होंने रैली की सफलता के लिए युवाओं को धन्यवाद भी दिया।
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीष बोरा ऊर्फ मिथुन ने कहा है धामी सरकार को नकल विरोधी कानून लागू करने के लिए युवा तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित करता है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)