

लालकुआं। आज यहां निकटवर्ती क्षेत्र के दौलिया स्थित कंट्रीवाइड इंटरनेशनल स्कूल में होली महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया गया जिसमें होली की महत्ता पर विस्तार के साथ चर्चा व विद्यालय में विद्यार्थियो अध्यापिकाओं द्वारा एक-दूसरे को टीका लगाकर होली महोत्सव की शुरुआत की गई ।
शिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों को होली के महत्व व होली किस वजह से मनाई जाती है इस विषय पर अपने संबोधन में बताया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गये ।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)