खटीमा। उत्तराखंड के धुरंधर बल्लेबाज पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड में किसी कयामती नेता से कम नहीं आंके जाते हैं! उनका उत्तराखंड में फिर से सक्रिय होना किसी नए हंगामे की तरफ इशारा कर रहा है!
सीएम पुष्कर धामी से उनकी मुलाकात हुई थी लेकिन वह फिर उनकी माता व उनकी धर्मपत्नी से मिलने खटीमा आए और उनसे मुलाकात की।
भगत दा के नाम से फेमस भगत सिंह कोश्यारी खटीमा सीएम पुष्कर धामी के घर जब आए तो वह अपनी चाहत दीपेंद्र कोश्यारी को भी साथ लेकर आए थे!
हर नेता अपने परिवार से एक सदस्य को अपनी राजनीतिक विरासत सौंपना चाहता है! समझा जा रहा है कोश्यारी भी अपना चोला अपने भतीजे दीपेंद्र कोश्यारी को देना चाहते हैं! सूत्र कहते हैं सीएम पुष्कर धामी सरकार के दरबार में बात न बनते देख सीएम घरबार से अपनी इच्छा पूरी करवाने की मंशा तो नहीं है ये चर्चा कोश्यारी के खटीमा सीएम आवास आने के बाद शुरु हो गई है!
सूत्र कहते हैं कि कोश्यारी चाहते हैं कि पुष्कर धामी उनके भतीजे दीपेंद्र कोश्यारी को अर्जेस्ट करें! सूत्र कहते हैं कि हाई प्रोफाइल बैठक में कोश्यारी को सन्यास की तरफ भेज दिया गया है! कुछ लोग कहने लगे हैं कि कोश्यारी के भतीजे को अर्जेस्ट नहीं किया जाता तो वह कुछ नया गुल भी खिलाने तक जा सकते हैं!
खुलकर तो कुछ कहने की भाजपा के किसी नेता की हिम्मत नहीं हैं! आडवाणी जैसी महान हस्ती तक चुप चाप रहती है! कोश्यारी उत्तराखंड में अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दीपेंद्र कोश्यारी को सियासत में लाना चाहते हैं इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं ऐसा सूत्रों से मिल रही अपुष्ट खबरों से आभास हो रहा है! खटीमा सीएम आवास आने पर कोश्यारी के साथ दीपेंद्र कोश्यारी का आना चर्चा का विषय बन रहा है।
More Stories
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं! पढ़ें उप चुनाव अपडेट…
छात्र नेताओं ने ग्वल मंदिर में दी दस्तक! पढ़ें पूरी खबर…
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…