


बिन्दुखत्ता/लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल की दीवार के किनारे कूड़ा डालने वालों ने आम जनता का राह चलना दुश्वार कर दिया है जिससे बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है।
समाज सेवी लोगों ने सफाई अभियान चला रखा है जिसकी वजह से कूड़ा निस्तारण हो रहा है। लोगों का कहना है कि सी पी पी अपनी दीवार के पास तक सीसी कैमरे लगाए जिससे कूड़ा डालने वालों पर कार्रवाई की जा सके।
समाज सेवी अर्जुन नाथ गोस्वामी ने जारी बयान में कहा है कि कूड़ा निस्तारण नहीं होने से गर्मी में बीमारी फैलने का खतरा देख युवाओं ने सफाई अभियान चला रखा है।
उन्होंने कहा कल दस मार्च को फिर अभियान चलाया जाएगा और सीपीपी प्रबंधन को एक ज्ञापन भी दिया जाएगा। इधर लंबे समय से लोगों से अपील की जा रही है कि वह कूड़ा दीवार किनारे न डालें लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, लगा अपनी आदत में सुधार नहीं कर रहे हैं।
अर्जुन नाथ ने कहा है सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने से कूड़ा डालने वालों की पहचान हो सकेगी।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * अपर सचिव मनमोहन मैनाली ने किया तूफानी दौरा! पढ़ें क्या दिए निर्देश…
* ब्रेकिंग न्यूज* सीजन शुरू होने से पहले जाम की हालत देखने लायक! पढ़ें खैरना पुल अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * शटल सेवा से होगा अब पहाड़ का सफर! पर्यटकों की सुविधा को बनेगा कंट्रोल रूम! पढ़ें क्या नया होने जा रहा है…