शांतिपुरी। ग्राम सभा जवाहर नगर में महिला समूह को उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत धूप अगरबत्ती मोमबत्ती प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका युगल पंत(जिला अधिकारी उधम सिंह नगर युगल पंत की धर्मपत्नी) टाटा उद्योग की तरफ से इंडस्ट्रीट्यूट आफ सोशल डेवलपमेंट (ISD) श्रीमती बिंदु वासनी टाटा मोटर्स हैड-ई आर-सीएसआर के अधिकारी वर्ग ग्राम प्रधान जवान नगर प्रधान संघ अध्यक्ष रुद्रपुर श्रीमती दीपा कांडपाल की अध्यक्षता में प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दीपा आर्य क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती लता पटवाल, प्रशिक्षक ममता मेहरा, बबली कोरंगा वार्ड सदस्य अमिता मेहरा वार्ड सदस्य सावित्री डिमरी राधा पांडे सीमा वर्मा सावित्री बोरा प्रभा मिश्रा सीमा रावत सीमा वर्मा रश्मि कांडपाल बीना पांडे पुष्पा बिष्ट कंचन पटवाल ममता सूरकाली कमला सुरकाली हनसा पांडे गीता रावत मुन्नी सती चंद्रकला जोशी रजनी पाठक हेमा कोरंगा कमला चौबे गीता पांडे रुचिका पांडे आदि सभी समूह की महिला उपस्थित थी।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए । श्रीमती पंत ने महिलाओं को संबोधित किया उन्होंने देश में महिलाओं की भागीदारी के बारे में बताया देश में महिलाओं की समानता के बारे में विस्तार से बताएं उन्होंने कहा भारत में अभी भी महिला समानता में हमारा देश पीछे है।
आज भी महिलाएं पुरुषों के समान आगे नहीं बढ़ पा रही हैं फिर भी महिलाओं के संघर्ष की उन्होंने तारीफ की उन्होंने कहा आज महिलाओं ने अपने बल पर नए नए मुकाम हासिल किए हैं आज महिलाएं देश में हर बड़ी पोस्ट पर आर्मी में एयर फोर्स में नेवी में जो काम पुरुषों के लिए ही होते थे ऐसा माना जाता था उन कार्यों को भी महिला कुशलतापूर्वक कर रही हैं ।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…