Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

डीएम उधमसिंह नगर युगल पंत की धर्मपत्नी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बांटे प्रमाण पत्र! पढ़ें किसकी अध्यक्षता में आयोजित किया गया कार्यक्रम…

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी। ग्राम सभा जवाहर नगर में महिला समूह को उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत धूप अगरबत्ती मोमबत्ती प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका युगल पंत(जिला अधिकारी उधम सिंह नगर युगल पंत की धर्मपत्नी) टाटा उद्योग की तरफ से इंडस्ट्रीट्यूट आफ सोशल डेवलपमेंट (ISD) श्रीमती बिंदु वासनी टाटा मोटर्स हैड-ई आर-सीएसआर के अधिकारी वर्ग ग्राम प्रधान जवान नगर प्रधान संघ अध्यक्ष रुद्रपुर श्रीमती दीपा कांडपाल की अध्यक्षता में प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * उप जिलाधिकारी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा! पढ़ें नैनीताल जनपद अपडेट...

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दीपा आर्य क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती लता पटवाल, प्रशिक्षक ममता मेहरा, बबली कोरंगा वार्ड सदस्य अमिता मेहरा वार्ड सदस्य सावित्री डिमरी राधा पांडे सीमा वर्मा सावित्री बोरा प्रभा मिश्रा सीमा रावत सीमा वर्मा रश्मि कांडपाल बीना पांडे पुष्पा बिष्ट कंचन पटवाल ममता सूरकाली कमला सुरकाली हनसा पांडे गीता रावत मुन्नी सती चंद्रकला जोशी रजनी पाठक हेमा कोरंगा कमला चौबे गीता पांडे रुचिका पांडे आदि सभी समूह की महिला उपस्थित थी।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए । श्रीमती पंत ने महिलाओं को संबोधित किया उन्होंने देश में महिलाओं की भागीदारी के बारे में बताया देश में महिलाओं की समानता के बारे में विस्तार से बताएं उन्होंने कहा भारत में अभी भी महिला समानता में हमारा देश पीछे है।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * धामी सरकार की नई फिल्म नीति! महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम! पढ़ें कहां फोड़ा नारियल...

आज भी महिलाएं पुरुषों के समान आगे नहीं बढ़ पा रही हैं फिर भी महिलाओं के संघर्ष की उन्होंने तारीफ की उन्होंने कहा आज महिलाओं ने अपने बल पर नए नए मुकाम हासिल किए हैं आज महिलाएं देश में हर बड़ी पोस्ट पर आर्मी में एयर फोर्स में नेवी में जो काम पुरुषों के लिए ही होते थे ऐसा माना जाता था उन कार्यों को भी महिला कुशलतापूर्वक कर रही हैं ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad