
छह वर्षों में 18 सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त पिछले छह वर्षों में तीनों सेनाओं के 18 हेलीकॉप्टर दुघर्टनाग्रस्त हो चुके हैं। यह जानकारी पिछले साल 17 दिसंबर को लोकसभा में राज्य रक्षामंत्री अजय भट्ट ने दी थी। वर्ष 2017 से लेकर 2021 तक 15 हादसे हुए थे। इसके बाद तीन हादसे और हो चुके हैं।गुवाहाटी, एजेंसी। अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर गुरुवार को कामेंग जिले में मांडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए। इनमें एक लेफ्टिनेंट कर्नल और दूसरे मेजर थे। यह हेलीकॉप्टर अपने रुटीन ऑपरेशन पर सांगे गांव से असम के मिसामारी जा रहा था
लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि सुबह 9.15 बजे पश्चिम कामेंग जिले में मांडला के पास हेलीकॉप्टर का हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क टूट गया। कुछ ही देर बाद मांडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विशेष जांच प्रकोष्ठ के एसपी रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर पश्चिम कामेंग जिले के दिरांग क्षेत्र में गिरा।





More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी…
*राष्ट्रीय समाचार*बिड़ला रियल स्टेट और आई टी सी के बीच संपन्न हुआ सी पी पी हस्तांतरण समझौता! पढ़ें किसने किया था इस उद्योग को स्थापित…