Breaking News गौ यात्रा: श्रीराम गौ सेवा समिति की ऐतिहासिक गौ यात्रा का शुभारंभ, बारिश में गौ रक्षा के लिए निकले सेवकगौ यात्रा बारिश में भी नहीं डगमगाई गौ सेवकों की आस्था, गौ माता की रक्षा के लिए निकाली ऐतिहासिक यात्रा… Veni Ram Uniyal March 22, 2023 1 min read खबर शेयर करें - देहरादूनउत्तराखंड में जहां एक ओर भारी बारिश का दौर जारी है। वहीं इस बारिश में भी गौ सेवकों के हौसलें और आस्था नहीं डगमगाई है। तय कार्यक्रम के अनुसार आज ऋषिकेश में श्रीराम गौधाम सेवा समिति द्वारा “गौ बचाओ जन जागरण रथ यात्रा” निकाली गई है। इस यात्रा में जहां साधु संत अपना योगदान और आशीर्वाद दे रहे हैं वहीं आम जन भी गौ माता की रक्षा का संकल्प लेते हुए अपनी गाय के साथ यात्रा से जुड़ रहे हैं। ये सात दिवसीय यात्रा आज से शुरू होकर 27 मार्च को ऋषिकेश पहुंच पूर्ण होगी।श्रीराम गौधाम के संस्थापक श्री जगदीश भट्ट और समिति के संरक्षक मोहन काला ने कहा कि 21 मार्च से 27 मार्च 2023 तक गढ़वाल मण्डल (उत्तराखंड) क्षेत्र में गौ माता की सेवा, संरक्षण एवं संवर्धन की अभिलाषा में गौ बचाओ जन जागरण निकाली जा रही है। आज सुबह बारिश के बीच शुरू हुई ये यात्रा ऋषिकेश-तपोवन, आनन्द भवन आश्रम से सुबह 10 बजे साधु -संतों का आशीर्वाद लेकर शुरू हो गई है। यात्रा बारिश के रहते तपोवन से पैदल चलकर ऋषिकेश बाज़ार होकर नटराज चौक से आगे रवाना हुई. रास्ते में कई संस्थानों, गुरुद्वारा समिति एवं व्यापारी वर्ग ने गौसेवकों का स्वागत व सम्मान किया और प्रसाद वितरण किया. अब यह यात्रा देहरादून, मसूरी होते हुए रात को लाखामण्डल रात्रि विश्राम के लिए पहुँचेगी। इस यात्रा में स्वामी रमेश आनंद महाराज, महंत रवि प्रपंनाचार्य जी, महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दस जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास जी महाराज, समेत देवभूमि उत्तराखंड के सभी संत समाज वैष्णव जन, साधु, विरक्तजन, महामंडलेश्वर, आचार्य गण,महिलाएँ, गौरक्षक तथा गौसेवक बढ़ चढ़ कर सम्मिलित हो रहे हैं।समिति के संस्थापक श्री जगदीश भट्ट जी तथा समिति के संरक्षक श्री मोहन काला जी ने सभी साधु, सन्त, व्यापारी वर्ग एवं गुरुद्वारा प्रबंधक समिति का धन्यवाद किया.इस ऐतिहासिक गौ रथ यात्रा का उद्देश्य गावं से लेकर शहर के सड़कों पर निराश्रित घूम रही गौमाता एवं गौ वंशो की दशा सुधारने के लिए एक जन जागरण अभियान है. साथ में समिति का उद्देश्य भविष्य में गाँव और शहरों में गौशाला बनाकर उनमें गौसेवक रखने का भी प्रावधान हैं. जिसके लिए समस्त आम जनमानस से अपील की जा रही है की आप अपने- अपने क्षेत्र में गौ माता की रक्षा एवं संवर्धन का कार्य सेवा भाव से कर पुण्य के भागी बने तथा किसी भी स्थिति एवं परस्थिति में गौ माता को जगह जगह निराश्रित ना छोड़े । क्योंकि केवल और केवल गौसेवा मात्र में ही समस्त जगत का कल्याण निहित है। समिति ने सभी गौ भक्तों से आग्रह किया कि जो भक्त जन इस पुण्य कार्य में सहभागी बनना चाहते हैं वह जिन जिन शहर या गाँव में रहते हैं वह हमसे संपर्क कर सकते हैं जब समिति की गौ यात्रा उनके गाँव या शहर से गुजरेगी। गढ़वाल मंडल के सभी जनपद क्षेत्रो से चलने वाली है। इसमें हर कोई सम्मिलित हो सकता है। यह भी पढ़ें 👉 सब जाग चुनाव बिंदुखत्त उदासी रौ! के हुनि छू समिति पड़ी ठंड! पढ़ें कुमाऊनी भाषा समाचार... Continue Reading Previous मंदिरों में लगने लगी भक्तों की भीड़! प्रथम नवरात्र पर मां शैलपुत्री का स्मरण…Next अनिच्छा से नहीं बन रहा बिन्दुखत्ता राजस्व गांव ! पढ़ें किसने लगाया आरोप! पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे हैं… More Stories 1 min read Breaking News लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी… November 6, 2024 दूरगामी नयन डेस्क 1 min read Breaking News विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट… November 6, 2024 दूरगामी नयन डेस्क 1 min read Breaking News महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर… November 5, 2024 दूरगामी नयन डेस्क
More Stories
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…