


बिंदुखत्ता। भाजयुमो जिलाध्यक्ष कार्तिक हरबोला के निर्देश पर बिन्दुखत्ता मंडल में भी युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष बोरा के नेतृत्व में नकल विरोधी कानून के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें युवाओं ने सीएम पुष्कर धामी सरकार का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष बोरा ने कहा भाजपा सरकार ने नकल विरोधी कानून उत्तराखंड में लाकर नया इतिहास रचा है इसके लिए सीएम पुष्कर धामी सरकार बधाई की पात्र है। इस दौरान ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र नाथ गोस्वामी ने भी सहयोग किया।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)