
हल्द्वानी। गर्मी की शुरुआत हुई नहीं कि शहर में पेयजल के लिए हाहाकार शुरू हो गई है। हल्द्वानी में महिलाओं ने पानी के लिए प्रदर्शन किया और जल संस्थान पर छः इंच की जगह चार इंच की लाइन डालने को लेकर जमकर भड़ास निकाली।
इस दौरान महिलाओं की जल संस्थान के अवर अभियंता से तीखी बहस भी हुई। लोगों का कहना है हर साल गर्मी में पानी की समस्या आम बात हो गई है, इससे राहत की उम्मीद जाग उठी थी लेकिन विभाग ने छ इंच की जगह अब चार इंच की पाइप लाइन डालकर लोगों के सामने समस्या खड़ी कर दी है।
लोगों का आरोप है कि छः इंच की लाइन पास होने के बाद भी विभाग चार इंच की लाइन बिछा कर भ्रष्टाचार कर रहा है। महिलाएं बोली अगर लाइन जल्द छः इंच की नहीं डाली गई तो आन्दोलन उनकी मजबूरी होगी।
इधर विभाग ने कहा है जनता की मांग पर विचार किया जा रहा है जल्द ही समस्या का हल निकल जायेगा। बताते चलें हर साल गर्मी में पानी की किल्लत आम बात होती जा रही है।















More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…