Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

गर्मी आई भी नहीं कि पानी के लिए मचने लगा हाहाकार! पढ़ें महिलाओं ने क्या लगाया आरोप…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। गर्मी की शुरुआत हुई नहीं कि शहर में पेयजल के लिए हाहाकार शुरू हो गई है। हल्द्वानी में महिलाओं ने पानी के लिए प्रदर्शन किया और जल संस्थान पर छः इंच की जगह चार इंच की लाइन डालने को लेकर जमकर भड़ास निकाली।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट...

इस दौरान महिलाओं की जल संस्थान के अवर अभियंता से तीखी बहस भी हुई। लोगों का कहना है हर साल गर्मी में पानी की समस्या आम बात हो गई है, इससे राहत की उम्मीद जाग उठी थी लेकिन विभाग ने छ इंच की जगह अब चार इंच की पाइप लाइन डालकर लोगों के सामने समस्या खड़ी कर दी है।

लोगों का आरोप है कि छः इंच की लाइन पास होने के बाद भी विभाग चार इंच की लाइन बिछा कर भ्रष्टाचार कर रहा है। महिलाएं बोली अगर लाइन जल्द छः इंच की नहीं डाली गई तो आन्दोलन उनकी मजबूरी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार...

इधर विभाग ने कहा है जनता की मांग पर विचार किया जा रहा है जल्द ही समस्या का हल निकल जायेगा। बताते चलें हर साल गर्मी में पानी की किल्लत आम बात होती जा रही है।

Ad
Ad
Ad
Ad