Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरासू के पास आल वेदर कार्य के दौरान हादसा ,एक की मौत और दो घायल,गंगोत्री हाइवे अभी बंद

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी

उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरासू के पास आल वेदर कार्य के दौरान हादसा ,एक की मौत और दो घायल,गंगोत्री हाइवे बंद है।।
गौरतलब है कि देर रात को जनपद उत्तरकाशी में गंगोत्री हाइवे पर रात को धरासू के पास आल वेदर कार्य के दौरान हादसा हो गया। जिसमे एक साइड इंचार्ज की पत्थर लगने से मौत हो गयी वंही दो लोग मलबे में दब गए,दोनों घायलों को sdrf ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया। बताया जा रहा है कि हाइवे पर एक पोकलैंड मशीन द्वारा सड़क के ऊपर रैम बनाकर कटिंग का कार्य किया जा रहा था । तभी एक मशीन द्वारा कटिंग से निकला मलबा बड़े-बड़े बोल्डर से दो पोकलैंड मशीन व एक डंपर के ऊपर गिर गया। इस दौरान सड़क पर खड़े डंपर चालक व ठेकेदार मलबे में दब गए । वंही विहार के साइड इंचार्ज के पत्थर लगने के कारण वह सड़क से नीचे खाई में गिर गया। जिदकी मौके पर ही मौत हो गयी। एक घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।वंही दूसरे घायल को देहरादून रेफर किया गया यह दोनों यूपी और उत्तरकाशी के रहने वाले है।
वंही मलबा आने से गंगोत्री हाइवे रात से बन्द जिसके चलते छोटे वाहनो को यमनोत्री हाइवे कल्याणी से डायवर्ट किया हुआ है। बड़े वाहनो के लिए हाइवे रात से बन्द है इस बार यात्रा भी इसी हाइवे से होनी है जो परेशानी का सबक बन सकती है।
Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम...