ऋषिकेश। चारधाम यात्रा शुरू होने में महज 26 दिन शेष रह गए हैं। बावजूद इसके अभी तक चारधाम यात्रा की तैयारियां दुरुस्त होती हुई दिखाई नहीं दे रही हैं। तारीख पर तारीख दिए जाने के बावजूद अधिकारी धरातल पर काम करके दिखाने को तैयार नहीं दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में चारधाम यात्रा कैसे सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न होगी इस पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।
दरअसल, चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने नगर निगम के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से एक-एक करके फीडबैक लिया गया। मौके पर पिछली बैठक के दौरान दी गई तारीख बीतने के बाद भी कई अधिकारी दी गई। जिम्मेदारी पर खरा उतरते हुए दिखाई नहीं दिए। इस पर गढ़वाल आयुक्त ने अपनी नाराजगी जाहिर की। खास तौर पर एनएच और बीआरओ में आपसी सामंजस्य की कमी भी देखने को मिली। अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए कई अधिकारियों ने एक महीने का समय मांगा। इस पर गढ़वाल आयुक्त ने साफ कहा कि यात्रा शुरू होने में 26 दिन रह गए हैं और अधिकारियों को एक महीने का समय चाहिए। गढ़वाल आयुक्त ने 15 दिनों में संबंधित विभागों को अपनी-अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले किसी अधिकारी का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिलता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
More Stories
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO
नैनीताल:- हाईकोर्ट से मुकेश बोरा को राहत नही, SSP ने गिरफ़्तारी को गठित करी टीमे… पढ़े क्या कहा हाईकोर्ट ने…