
लालकुआं। निकाय चुनाव की तैयारी पूरे शहर में तेज हो गई है संभावित उम्मीदवार लोगों से जन संपर्क में जुटने लगे हैं। इसी क्रम में हमारे संवाददाता ने दो बार चेयरमैन रह चुके चौहान परिवार के पूर्व अध्यक्ष पवन चौहान से उनके आवास पर लंबी बातचीत की है।
उन्होंने कहा लालकुआं में उनकी धर्मपत्नी और स्वयं उन्होंने अभूतपूर्व विकास किया लालकुआं को स्वच्छता अभियान में पहला पुरस्कार मिला था।
उन्होंने कहा लालकुआं की जनता चाहती है कि पवन चौहान फिर से चेयरमैन बने और विकास करे। उन्होंने कहा लालकुआं आज जो हाइवे से बचा है उसके लिए पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का और उनके सामूहिक प्रयास से ये संभव हो सका है।
उन्होंने कहा जनता एक तरफा मतदान करेगी इसका उनको पूरा विश्वास है।















More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…