Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआं की जनता चाहती है पवन चौहान बने चेयरमैन! पढ़ें क्या कहते हैं पूर्व चेयरमैन! देखें बातचीत का vdo

खबर शेयर करें -

लालकुआं। निकाय चुनाव की तैयारी पूरे शहर में तेज हो गई है संभावित उम्मीदवार लोगों से जन संपर्क में जुटने लगे हैं। इसी क्रम में हमारे संवाददाता ने दो बार चेयरमैन रह चुके चौहान परिवार के पूर्व अध्यक्ष पवन चौहान से उनके आवास पर लंबी बातचीत की है।

यह भी पढ़ें 👉  "ब्रेकिंग न्यूज*सीएम कमिश्नर सबको बताया तीन साल में भी नहीं हुआ जल धारा शुरू! पढ़ें भीमताल संवाददाता अपडेट...

उन्होंने कहा लालकुआं में उनकी धर्मपत्नी और स्वयं उन्होंने अभूतपूर्व विकास किया लालकुआं को स्वच्छता अभियान में पहला पुरस्कार मिला था।

उन्होंने कहा लालकुआं की जनता चाहती है कि पवन चौहान फिर से चेयरमैन बने और विकास करे। उन्होंने कहा लालकुआं आज जो हाइवे से बचा है उसके लिए पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का और उनके सामूहिक प्रयास से ये संभव हो सका है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि...

उन्होंने कहा जनता एक तरफा मतदान करेगी इसका उनको पूरा विश्वास है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad