
घनसाली
राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “एक साल नई मिसाल” कार्यक्रम के तहत आज घनसाली सभागार में लगाए गए बहुउददेशीय शिविर में विधानसभा घनसाली के हर क्षेत्र से आये हुए सम्मानित जनता जनार्दन का स्वागत किया साथ में हमारे विधानसभा के लोकप्रिय यशस्वी विधायक श्री शक्ति लाल शाह जी द्वारा जनता जनार्दन की विभिन्न समास्याओं को सुनते हुए तत्काल समास्याओं के सामाधान निराकरण हेतु प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए इस अवसर पर विकास खंड भिलंगना की सम्मानित प्रमुख श्रीमती बसुमति घणाता जी प्रदेश भाजपा के कार्यकारणी सदस्य श्री रघुवीर सजवान जी एवं जिला मंत्री भाजपा श्री राम कुमार कठैत जी व भिलंगना मंडल अध्यक्ष श्री हयात सिंह कंण्डारी जी व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारि एवं उपजिलाधिकारी घनसाली के साथ तमाम विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मोजूद रहे इस शुभ अवसर पर माननीय विधायक जी द्वारा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं के अंतर्गत लाभार्थियों को लाभान्वित किया






More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…