Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

भीमताल में रामनवमी पर हुआ भंडारा! मां गढ़ देवी मंदिर में पूजा पाठ! पढ़ें भीमताल के समाचार

खबर शेयर करें -

भीमताल। यहां रामनवमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया समूचे भीमताल क्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

गढ़ देवी मंदिर में जहां कार्यक्रम आयोजित हुआ वहीं हनुमान मंदिर में भंडारा हुआ। इस भंडारे को संपन्न कराने में किशन चंगुलानी कमल जोशी सुरेश भट सुनील जोशी महेश जोशी शेखर चंद्र जोशी त्रिलोचन जोशी आनंद सिंह थापा पितांबर जोशी मुन्नी जोशी अंकित दास भुवन पांडे शांति पांडे मुन्नी जोशी एवं घिंगरानी हैडीयागांव गांव विनायक के अतिरिक्त कई राहगीरों द्वारा उक्त भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * उप जिलाधिकारी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा! पढ़ें नैनीताल जनपद अपडेट...

वहीं हनुमान मंदिर हैडीयागांव में भी हेमा जोशी शांति पांडे, लीला जोशी,कविता जोशी द्वारा भजन कीर्तन करते हुए मां नव दुर्गा को याद करते हुए सम्पूर्ण विश्व शांति एवं समृद्धि में बढ़ोत्तरी हो प्रभु श्री का धन्यवाद करते हुए प्रशाद ग्रहण किया गया। तो वहीं माता के नवरात्रि में कन्या पूजन भी किया गया हर गली मुहल्लों पर माता के जयकारों से ग्रामीण परिवेश गूंज रहा था

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * बिंदुखत्ता को राजस्व गाँव घोषित किए जाने का प्रस्ताव जिला स्तर पर स्वीकृत होने के बाद पत्रावली वन संरक्षण अधिनियम 1980 के दायरे में लाकर जान बूझकर लंबित रखी जा रही है! पढ़ें कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने क्या कहा...
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad