
हरिद्वार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है सालों से पतंजलि योगपीठ आयुर्वेद, योग और स्वदेशी के माध्यम से जन सेवा का कार्य कर रहा है। आज हरिद्वार में ₹300 करोड़ की लागत से बने पतंजलि विश्वविद्यालय का उन्होंने उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा अब यह योगपीठ शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय पौराणिक शिक्षा-पद्धति को आधुनिक दिशा देने में अहम भूमिका निभाएगा।पतंजलि योगपीठ 1 लाख किसानों को जैविक खेती से सीधे जोड़ कर पृथ्वी व पर्यावरण के लिए भगीरथ कार्य कर रहा है। आज योगपीठ द्वारा विकसित सॉइल टेस्टिंग इक्विपमेंट का लोकार्पण किया।

श्री शाह ने पतंजलि योगपीठ द्वारा किये जा रहे इन सभी कार्यों के लिए बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण जी को बहुत-बहुत बधाई दी।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)