Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

कांग्रेस काल मे शराब माफियाओं के इशारे पर तैयार होती थी नीति: हेमंत द्विवेदी

खबर शेयर करें -

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस काल मे शराब माफियाओं के इशारे पर ही नीति तैयार होती थी और सरकार के मंत्री विधायक भी माफियाओं के पार्टनर रहे है। कांग्रेस काल मे बहुचर्चित शराब कांड और डेनिस को लेकर तो उनके मंत्री खुद तत्कालीन सीएम पर हमलावर रहे है। वहीं आबकारी का स्टिंग भी जगजाहिर है। लेकिन कांग्रेसी अपने अतीत को भूलकर एक सकारात्मक नीति पर सवाल उठा रहे है, जो कि उनकी रीति और नीति का हिस्सा है।द्विवेदी ने कहा कि जहाँ तक धामी सरकार की नीति का सवाल है तो इसमे तीन रुपये बतौर सेस लगाए गए है जो कि जन हित मे है। इसमे एक रुपये नारी शक्ति, एक रुपये युवा कल्याण और खेल तथा एक रुपये गौवंश के लिए है। इससे प्रतिमाह डेढ़ करोड़ रुपये अर्जित होंगे जो इनको लाभ के तौर पर मिलेंगे। कांग्रेस के लिए यह सोचने की जरूरत है कि प्रति बोतल 3 रुपये जो सेस के लिए रखे है उसका लाभ किसे है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त....

द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस अंदरूनी कलह से दो चार हो रही है और उससे ध्यान हटाने के लिए इस तरह के आरोप प्रत्यारोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेसी विधायक खुलकर कहने लगे है कि पार्टी मे न लोकतंत्र है न सुनवाई और एक क्षेत्र को ही प्रतिनिधित्व मे तवज्जो दी जा रही है। हालांकि वह भाजपा पर इसे लेकर तोहमत लगाती रही है और इसी कारण पार्टी से नेताओं का पलायन जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस.... देंखे VIDEO

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब कुछ नही सूझ रहा है और वह जन हित की योजनाओं पर भी सवाल उठा रही है, क्योंकि धामी सरकार की नीतियों से माफिया बेहाल है और और वह उन्हे सरंक्षण नही दे पा रही है। जनता वास्तविकता जानती है और उसे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सरकार पर पूरा विश्वास है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad