देहरादून
प्रशिक्षु बालिका खिलाड़ियों से अश्लीलता के मामले में आरोपी कोच नरेंद्र शाह देर शाम एम्स से डिस्चार्ज होते ही गिरफ्तार हो गया। हालांकि, जांच के बाद चिकित्सकों ने पांच दिन बाद फिर ओपीडी बुलाया है।
चार अप्रैल को कोच नरेंद्र शाह को दून अस्पताल से एम्स रेफर किया गया था। यहां इमरजेंसी के येलो वार्ड में भर्ती किया गया था। जांच के बाद चिकित्सकों ने उनको मस्तिष्क और सीने के सीटी स्कैन व एंडोस्कोपी जांच कराने की सलाह दी थी। चार और पांच अप्रैल को तीनों जांचें कर ली गईं।
एम्स के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गैस्ट्रोलॉजी और मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण और जांच रिपोर्ट के अध्ययन के बाद बृहस्पतिवार रात आठ बजे नरेंद्र शाह को डिस्चार्ज कर दिया। चिकित्सकों ने उनको पांच दिन बाद ओपीडी में आकर दिखाने के लिए कहा है।
नरेंद्र शाह के एम्स से डिस्चार्ज होने से पहले नेहरू कॉलोनी की पुलिस अस्पताल पहुंच गई। पुलिस की निगरानी में कोच नरेंद्र शाह देहरादून के लिए निकल गए। इस दौरान नरेंद्र शाह की पत्नी भी उनके साथ थी। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नरेंद्र शाह के गिरफ्तार होने की चर्चा चल रही थी।
पुलिस अस्पताल पहुंची तो चर्चाओं ने भी जोर पकड़ा। सीओ सदर पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपी नरेंद्र शाह को एम्स से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…