Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

काम तो सभी करते हैं लेकिन कुछ लोगों का अंदाज जुदा होता है! पढ़ें पुष्कर धामी सरकार के एक साल पूरे होने पर संपादक जीवन जोशी की कलम से…

खबर शेयर करें -

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहली बार युवा पीढ़ी को मुख्यमंत्री बनाया गया और युवा पीढ़ी के सीएम पुष्कर धामी सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में बेरोजगारों का दिल जीता है तो वहीं पूरे प्रदेश में कानून का राज साफ नजर आता है! लेकिन अभी भी तिलिस्म पूरी तरह टूटा नहीं है!

गलती हर उस इंसान से होती है जो कुछ करने की क्षमता रखता है! प्रदेश में सीएम पुष्कर धामी सरकार के कई कदम सराहे जा रहे हैं जिसमें नकल विरोधी कानून, अपराधियों पर नकेल कसना शुरू हो गई है तो समझा जा सकता है कि धामी सरकार को केंद्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद प्राप्त है! कहते हैं जब क्रिया होगी तब प्रतिक्रिया होगी! कुछ करोगे नहीं तो कोई घास तक नहीं डालेगा! पीएम मनमोहन सिंह को लोग मौनी बाबा कह गए!

राबर्ड रिप्ले राइटर ने कहा है काम तो सभी करते हैं लेकिन कुछ लोगों का अंदाज जुदा होता है जैसे पीएम नरेंद्र मोदी! पीएम नरेंद्र मोदी के अनुयाई बतौर पहुंचे पुष्कर धामी सरकार पर जनता को उम्मीद है कि कुछ तो नया होगा!

धामी सरकार की हनक से माफिया बेचैन तो नजर आता है लेकिन आस्तीन के सांपों से सावधानी भी जरूरी है! उत्तराखंड में देखा गया जो अच्छा काम करता है उसकी टांग खींची जाती है! काम करने वाले और सही पथ पर अग्रसर लोगों से गलत लोग भीतरखाने ईर्ष्या करने लगते हैं!

यह भी पढ़ें 👉  बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप...

कई मोर्चों पर अनुभव किया गया कि लोग जैसे दिखते हैं या भाषण देते हैं वैसे अंदर से होते नहीं! उत्तराखंड में अब कानून का डंडा चलता दिखने लगा है! सरकार को चाहिए कि राज्य की जमीनों की खरीद व बेचने का नया नियम लागू करे जिससे भूमाफिया के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके!

आज हाल यह है पहाड़ का कि अधिकतर लोग नशे में डूबते जा रहे हैं और जुआ खेलने की लत है! सरकार राशन दे रही है करके कुछ तबके ने मेहनत करना छोड़ दिया और मोबाइल में जुआ खेलना फिर रात को घर में बना खाना शराबी बाहर फेंक देते हैं जिससे पत्नी व बच्चे भूखे तक सो जाते हैं!

कई जगह नशे में लोगों को भूमाफिया शिकार बना रहा है! शराब पिलाकर बिना घर के अन्य परिजनों से पूछे ही जमीनों को भू माफिया लूट रहा है जिसे रोका जाना आवश्यक है! जमीन जब बिक रही है तो उसकी जानकारी पूरे परिवार को हो और सबकी अनुमति एनओसी जरूरी हो तो भू माफिया पर नकेल कसी जा सकती है!

यह भी पढ़ें 👉  छात्र नेताओं ने ग्वल मंदिर में दी दस्तक! पढ़ें पूरी खबर...

परिजनों से बिना अनुमति के कोई घर का जमीन का मालिक संपत्ति न बेच सके ऐसा कोई कठोर कानून लागू किया जाना समय की युवा उत्तराखंड की मांग है! धामी सरकार के एक साल पूरे होने पर समूचे राज्य में धामी सरकार को बधाई मिल रही हैं इससे साफ होता है कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों में पार्टी पांचों सीट जीत रही है!

कांग्रेस की आपसी फूट का धामी सरकार को लाभ मिलेगा! भाजपा मय माहौल बन गया है तब कैसे विपक्ष बाजी पलटेगा! मोदी सरकार ने उत्तराखंड को युवा सीएम दिया है जिससे बेहतर की उम्मीद की जानी चाहिए! सरकार के एक साल पर पूरे राज्य में सरकार जनता के द्वार चलो अभियान भी चला रही है।

राज्य में लोकसभा चुनावों से ठीक पहले निकाय चुनाव होने हैं इसे लेकर भी चुनाव आयोग हरकत में आने लगा है! निकाय चुनाव में भाजपा को कितना प्रतिशत वोट मिलता है उससे अनुमान लग जायेगा कि और कहां मेहनत करनी है! धामी सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम से नकल माफिया, शराब माफिया का गठजोड़ कमजोर पड़ा है लेकिन भूमाफिया का साम्राज्य स्थापित है जिसे खत्म करना सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए! मिली भगत शब्द को कमजोर करना भी इस सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए

जीवन जोशी की कलम से…

Ad
Ad
Ad
Ad