Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

(खुशखबरी) :विधायक डा. मोहन बिष्ट की मेहनत रंग लाई तो जल्द बनेगा बिंदुखत्ता राजस्व गांव, बिंदुखत्ता के इतिहास में पहली बैठक हुई जिसमें दिखा भविष्य का चांद! देंखे VIDEO

खबर शेयर करें -

  

बिन्दुखत्ता। आज यहां बिन्दुखत्ता के इतिहास में पहली ऐसी बैठक हुई है कि लग रहा है राजस्व गांव के लिए रास्ते खुल गए हैं! इस बैठक को उत्तराखंड जनजाति विकास विभाग द्वारा जन जागरूकता शिविर नाम दिया गया! इसकी अध्यक्षता विधायक डा. मोहन बिष्ट ने की और दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में ग्रामीणों और सरकारी मशीनरी के बीच मंथन किया गया और वनाधिकार कानून व्यवस्था पर नियम और अधिनियम पर डिस्कस के बाद बैठक इस नतीजे पर पहुंची कि बिंदुखत्ता को हल्दूचोड ग्रामसभा में समाहित कर बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाया जा सकता है! बैठक में डीएफओ हल्द्वानी और एसडीएम द्वारा जो महत्वपूर्ण जानकारी दी गई उसके आधार पर बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने में किसी तरह की दिक्कत नजर नहीं आती है!

पहलि बार ऐसा देखा गया कि अधिकारी वर्ग भी वनाधिकार कानून 2006 का अध्ययन कर जनता को उसका लाभ दिलाने की कोशिश में दिख रहा है! विधायक डा. मोहन बिष्ट ने कहा है वह दिल से चाहते हैं कि कुछ ऐसा काम हो कि लोग समस्या से मुक्त हों और आज इस बैठक में साफ हो गया है कि बिंदुखत्ता जल्द राजस्व गांव होगा।

यह भी पढ़ें 👉  आधा दर्जन मरे कई जीवन मृत्यु के बीच कर रहे संघर्ष! पढ़ें कहां गिरी बस...

उन्होंने कहा आज जो कुछ हुआ है उससे साफ हो गया है कि नियम और अधिनियम की जानकारी के अभाव में अब तक बिंदुखत्ता सहित सभी ऐसी जगहों का हल नहीं निकल सका। उन्होंने दूरगामी नयन से बातचीत में कहा कि अब राजस्व गांव बनाए जाने की कवायद तेज हो है है जिसे जल्द मंजिल तक पहुंचाया जाएगा!

वह कहते हैं जनता ने जिस उम्मीद से उनको भारी मतों से जिताया है उसी तर्ज पर वह भी जनता के सपनों को साकार करने में कोई कसर छोड़ने वाले नहीं है ये जनता को विश्वास रखना होगा। इस अवसर पर अधिकारियों ने भी जनता को बारी बारी से संबोधित करते हुए वनाधिकार कानून व्यवस्था से अवगत करवाया।

लोगों को आज इस बैठक के बाद से लगने लगा है कि बिन्दुखत्ता के दिन बहुरने वाले हैं। अगर सबकुछ इसी तर्ज पर आगे भी चलता रहा और विधायक डा मोहन बिष्ट ने इसी इच्छाशक्ति का परिचय दिया तो वह दिन अब दूर नहीं जब बिंदुखत्ता राजस्व गांव होगा!

नियम और अधिनियम के अनुसार समीप का राजस्व गांव अपने पड़ोस में बसे गांव को गोद ले सकता है इसलिए निकट भविष्य में बिंदुखत्ता दोलिया ग्राम पंचायत से सम्बद्ध हो जायेगी इसके लिए नियम के अनुसार सरकार काम करेगी। विधायक डा मोहन बिष्ट ने कहा है केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार जनता के सपनों को पूरा करने की दिशा में रात दिन एक कर रही है जिसका दूरगामी परिणाम जनता को देखने को मिलेगा!

यह भी पढ़ें 👉  जल्द शुरु होगा खनन कार्य! पढ़ें कब तक होगा शुरु...

इस अवसर पर जनता ने विधायक डा मोहन बिष्ट जिंदाबाद, पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, सीएम पुष्कर धामी सरकार जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए। लोग आज उतना खुश नजर पहली बार आ रहे थे लग रहा था आज तस्वीर बदलने वाली पहली कोई बैठक हुई है जिसकी कमान युवा शक्ति के हाथ है। विधायक डा मोहन बिष्ट की व सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों की संयुक्त पहल से लगने लगा है कि विधायक डा मोहन बिष्ट जनता के सपनों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ गए हैं जिसका लोगों को इंतजार है वह सपना पूरा होते दिखने लगा है।

अधिकारी वर्ग ने एमएलए डा मोहन बिष्ट के प्रयास की सराहना भी की है। इस बैठक में एडीएम शिवचरण दिवेदी, डीएफओ संदीप कुमार, एसडीएम मनीष कुमार, तहसीलदार लालकुआं, रेंजर अनिल जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिड़ियाल, जनजाति शोध अधिकारी डीपीएस राठौर, अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद चांद, सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल आर्या के अलावा राजस्व विभाग, वन विभाग के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। शिविर में पूरे क्षेत्र से चुनिंदा जानकर लोग मौजूद रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad