Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को प्रातः 07 बजकर 10 मिनट पर बिधि बिधान के साथ खुल जायेंगे

खबर शेयर करें -

श्री बदरीनाथ धाम गाडू घड़ा ( तेल कलश ) यात्रा 2023

12 अप्रैल बुद्धवार को नरेन्द्र नगर राजदरबार से शुरू होगी तेलकलश यात्रा।

13 अप्रैल प्रात: गाडू घड़ा तेलकलश मंदिर समिति के चेलाचेतराम धर्मशाला में दर्शनार्थ रहेगा दोपहर बाद श्रीनगर गढ़वाल प्रस्थान।
ऋषिकेश, श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत द्वारा आयोजित श्री बदरीनाथ धाम गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा बुद्धवार 12 अप्रैल राजदरबार नरेन्द्र नगर से शुरू होगी। इसी दिन प्रात: राजमहल में महारानी के साथ सुहागिन महिलाओं द्वारा तिलों का तेल पिरोया जायेगा। राजा मनुजयेंद्र शाह तथा महारानी मालाराज्य लक्ष्मी शाह राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल की उपस्थिति में गाडू घड़ा यात्रा को राजदरबार से श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना करेंगे। 12 अप्रैल शाम को तेल कलश मंदिर समिति के चेलाचेतराम धर्मशाला रात्रिविश्राम हेतु पहुंचेगा।
11 अप्रैल को डिमरी धार्मिक पंचायत के पदाधिकारी / प्रतिनिधि श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर ( सिमली-चमोली) से रात्रि प्रवास हेतु ऋषिकेश पहुंच जायेंगे तथा कल 12 अप्रैल को ऋषिकेश से डिमरी पंचायत प्रतिनिधि तेलकलश हेतु नरेन्द्र नगर राजदरबार पहुंचेगे।
बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को प्रात: 7 बजकर 10 मिनट पर विधि-विधान से खुल जायेंगे ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, डिम्मर होते हुए तेलकलश यात्रा विभिन्न पड़ावों से होते हुए 26 अप्रैल शाम को बदरीनाथ धाम पहुंच जायेगी। कपाट खुलने के अवसर पर गाडू घड़ा के तिलों के तेल से भगवान बदरीविशाल का छ: माह तक यात्राकाल में अभिषेक किया जाता है‌ तेलकलश यात्रा 12 अप्रैल को नरेन्द्र नगर राजदरबार से शुरू होगी इसी दिन रात्रि निवास को मंदिर समिति के चेला चेतराम धर्मशाला ऋषिकेश पहुंचेगी।
13 अप्रैल को प्रात: से ही दोपहर तक चेलाचेतराम धर्मशाला ऋषिकेश में तेलकलश के दर्शन होंगे।
(प्रेषक डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत)
Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  बस दुर्घटना पर विधायक डा. मोहन बिष्ट सहित दर्जनों समाजसेवियों ने जताया गहरा दुःख! पढ़ें शोक समाचार...