आज भैंरव सेना के दर्जनों कार्यकर्ता संजय पंवार तथा सौरभ पार्छा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, तथा जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तीर्थ क्षेत्र उत्तराखंड में पंचगव्य का आचमन अनिवार्य करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि जब वेटिकन सिटी में गैर ईसाई तथा मक्का मदीना में गैर मुस्लिमों के जाने पर प्रतिबंध है तो हिन्दूओं के पौराणिक धामों में गैर सनातनीयों को प्रवेश क्यों दिया जाये। जब गैर सनातनी धार्मिक रूप से हमारे विचारधारा के विपरीत हैं तो अपने तीर्थ धामों में किसी भी प्रकार की गतिविधियों के लिए इन्हें छूट क्यों दी जाये। क्रान्तिकारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सत्य सनातन धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है और 33 कोटी देवी-देवताओं के प्रतिरूप मानकर गौ माता की पूजा की जाती है। ऐसी गौ माता द्वारा प्राप्त गौ-मूत्र, दूध, घी, दही, से पंचगव्य का निर्माण होता है। जोकि शारीरिक शुद्धि, मानसिक शुद्धि भी करता है। संगठन के प्रदेश सचिव संजय पंवार ने कहा की ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी एवं धर्म एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज जी को भी मांग के संबंध में अवगत कराया गया है वही जिला कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत पाठक ने कहा कि संगठन द्वारा पंचगव्य शुद्धिकरण अभियान के अंतर्गत 25 अप्रैल से छह दिवसीय चार धाम तीर्थ धाम तथा पंच प्रयाग की यात्रा कर अनुष्ठान किया जाएगा जिसमें गंगाजल एवं गोमूत्र आचमन के संबंध में समस्त हिंदू समाज को जगाया जाएगा।
ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपरोक्त वक्ताओं सहित राहुल सूद, सौरभ रावत, आर्यन रावत, राजकुमार, रवि सिंह, आकाश मिश्रा रंजीत कोरी कुलभूषण गुरुंग सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO