Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआं:खनन कार्य में लगे वाहनों के फिटनेस टैक्स कम करने के लिए परिवहन सचिव से मिले भाजपा नेता……

खबर शेयर करें -

लालकुआं:उत्तराखंड की लाइफ लाइन कही जाने वाली गौला नदी के साथ-साथ नन्धौर नदी में खनन कार्य में लगे वाहनों की संभागीय परिवहन कार्यालय में जमा होने वाली फिटनेस फीस कम करने कि मांग को लेकर भाजपा नेता देवेंद्र सिंह बिष्ट ने सचिवालय में परिवहन सचिव से मुलाकात कर वाहन स्वामियों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा तथा कहा कि साल में मात्र सात महीने चलने वाले खनन निकासी कार्य में वाहनों की फिटनेस फीस कई गुना अधिक कर देने के कारण वाहन मालिकों के सामने आर्थिक परेशानी आ गई है।जिला विकास समन्यय एवं निगरानी समिति दिशा के सदस्य देवेंद्र सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड परिवहन सचिव रंजीत सिन्हा को ज्ञापन सौंपा कर फीस काम करने कि मांग की । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के चलते खनन कार्य प्रभावित हुआ उसके बाद किसी तरीके से यह व्यवसाय पटरी पर आना प्रारंभ लेकिन कम रेट के चलते और परेशानी हुई लेकिन अब वाहन स्वामियों के सामने फिटनेस टैक्स में भारी-भरकम 14140 रुपए की बढ़ोतरी वाहन स्वामियों की कमर तोड़ रही है उन्होंने एक स्वर से पूर्व में चल रही फिटनेस टैक्स 1440 किए जाने की मांग की।

Ad
Ad
Ad
Ad