Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

सीएस पाण्डेय के नेतृत्व में चला वृहद वृक्षारोपण अभियान! पढ़ें कहां कहां लगे पेड़…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। गत विधानसभा चुनाव में आप से एमएलए का चुनाव लड़ चुके समाजसेवी सेवा निवृत सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी सीएस पाण्डेय ने अपने साथियों के साथ लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में आजकल जगह जगह वृक्षारोपण अभियान चला रखा है इसके तहत गौलापार चोरगलिया लालकुआं, बिंदुखत्ता में वृक्षारोपण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार! पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने लिखा कमिश्नर को पत्र और दिए जांच कर कार्यवाही के निर्देश! पढ़ें भ्रष्टाचार पर अजय भट्ट का प्रहार..

सीएस पाण्डेय ने खुरियाखत्ता इंटर कॉलेज परिसर में स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर स्कूल में फलदार पेड़ लगाए। गौला नदी किनारे बने बिंदुखत्ता के स्टेडियम में भी छायादार वृक्ष लगाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) ...

इसके बाद उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पूरी विधानसभा में एक हजार पेड़ लगाए जाएंगे जिसके तहत अब तक छः सौ पेड़ लगाए जा चुके हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad