नई दिल्ली। मणिपुर की घटना मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव तक पहुंचाई गई है जबकि सरकार को कहीं से भी कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है! विपक्षी दल भी जान रहे हैं इसके बावजूद वह अविश्वास प्रस्ताव के लिए कदम उठा रहे हैं।
विपक्ष कह रहा है उनका मकसद पीएम नरेंद्र मोदी को सदन में बुलाना चाहते हैं और मणिपुर घटना पर उनका वक्तव्य सुनना चाहते हैं! इधर सरकार भी बहस को तैयार दिखती है! इस अविश्वास प्रस्ताव से सरकार तो नहीं गिरेगी बल्कि विपक्षी एकता की ताकत का प्रदर्शन जरूर होगा।
लोकसभा चुनावों से पूर्व विपक्षी दल सरकार को चारों तरफ से घेरने में कोई कसर छोड़ने वाले नहीं हैं! अविश्वास प्रस्ताव के सहारे लोकप्रियता बढ़ाना भी मकसद हो सकता है!
मोदी सरकार को दस साल पूरे होने को हैं इसलिए जो दल दस साल से वनवास काल में जी रहे हैं उनके लिए 2024 का आम चुनाव महत्त्वपूर्ण होगा! राजनीतिक बेरोजगार सरकार के खिलाफ हल्ला बोल शुरू कर चुके हैं!
सांसद निधि से कितना विकास हुआ ये भी इस चुनाव में विपक्षी दल हथियार के रूप में इसे मुद्दा बना सकते हैं! सरकार को अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद पहली पहल हर सांसद के क्षेत्र की समस्या का समय रहते समाधान करना होगा! सर्वे की जानी चाहिए धरातल पर इससे सांसदों का आधार भी साफ नजर आयेगा।
भाजपा का संगठन भी कई जगह अंतर्कलह से जूझ रहा है जो चिंता का विषय है! सरकार और संगठन के बीच दूरी नुकसान का कारण बन सकती है! कई जगह नेता संगठन के समानंतर अपना संगठन बनाकर चल रहे हैं जिससे संगठन के समर्पित कार्यकर्ता अलग थलग नजर आते हैं!
बुजुर्गवार लोगों को भी सम्मान संगठन में मिलना चाहिए! कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ देश भर में जनता को संबोधित कर रही है लेकिन सरकार के खिलाफ जनांदोलन नहीं किया जा रहा है जिससे कह सकते हैं समूचा विपक्ष पांच साल सोया रहा! अब चुनाव निकट देख एकजुट होकर नजर आ रहा है।
मोदी सरकार के खिलाफ पांच साल में भ्रष्टाचार का कोई मामला सामने नहीं आया इसे भी मुद्दा बनाया जा सकता है! आम जनता क्या फैसला सुनाती है ये अलग विषय है लेकिन मोदी सरकार का विकल्प भी जनता को अब तक नजर नहीं आ रहा है।
साठ प्रतिशत लोग अभी भी मोदी सरकार के पक्ष में खड़े दिखते हैं जिससे कह सकते हैं मोदी सरकार को हल्के में लेना विपक्ष की भूल होगी। सबसे बड़ी बात यह है कि हिंदुत्व शंखनाद धर्म कर्म का बढ़ता बोलबाला यह बताने को काफी है कि भारत की जनता अपनी संस्कृति की तरफ वापस लौट रही है। सनातन धर्म का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।
धर्म से जुड़े लोग हिंदू धर्म पथ संचलन पर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं जिससे मोदी सरकार को बिन मेहनत के ही लोग वोट दे रहे हैं! अब जनता हिंदू धर्म को स्थापित करने वाले लोगों को सत्ता में ला रही है जिससे कह सकते हैं समूचा विपक्ष अकेले भाजपा के आगे फीका पड़ गया है। विपक्षी दल भी इस बात को महसूस कर रहे हैं।
More Stories
एक बिल्डर की ओर से केएमवीएन का गेट भी नहीं लगने दिया जा रहा!15 से अधिक पार्क को अवैध तरीकों से बेचा जा चुका है! कमिश्नर को मिली और भी कई खामियां! पढ़ें हाल ए भीमताल…
36 वाहनों के चालान!किए 11 वाहन सीज! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
ओझा आप में! फरवरी में इस बार दिल्ली में चलेगी राजनीतिक लू! पढ़ें सम्पादक की अपनी बात…