हल्द्वानी/लालकुआं। जिलाधिकारी व खनन समिति अध्यक्ष वन्दना ने कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जिला खनन समिति की बैठक ली।
बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने वन निगम को निर्देश दिए कि गौला के 11 गेटों में खनन हेतु जिन मानव संसाधनों तथा कंप्यूटर, इंटरनेट, तौल उपकरण आदि की निगम को आवश्यकता है, उनका प्रस्ताव एमडी वन निगम को प्रेषित करें ताकि खनन सत्र सुचारू करने में कोई असुविधा न हो, तथा राजस्व हानि से बचा जा सके।
साथ ही उन्होंने आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी को रामपुर रोड में संचालित हो रहे फिटनेस सेंटर की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए जिससे वाहनों की फिटनेस हेतु आ रहे वाहन स्वामियों को किसी प्रकार की समस्या न हो और सुगमता से वाहनों की फिटनेस हो सके।
उपजिलाधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा ने बताया कि आज वन निगम के पांच गेटों से 126 गाड़ियों द्वारा खनिज की निकासी की गई।
शीशमहल गेट से 110, इंदिरा नगर गेट से 7, आंवला गेट से 4, देवरामपुर गेट से 4 और हल्दूचौड़ गेट से 01 वाहन ने उप खनिज की निकासी की है।जिलाधिकारी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि खनन, परिवहन और वन निगम आदि विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित करें, तथा कानून व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण रखें ।
जिलाध्यक्ष भाजपा प्रताप बिष्ट तथा राज्यमंत्री अनिल कपूर डब्बू ने खनन व्यवसायियों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता की, जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग शांतिपूर्वक व्यवसाय करना चाहते हैं, उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन की पूरी टीम उनका सहयोग कर रही है।
लेकिन कानून व्यवस्था बिगाड़ने तथा राजस्व को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
लालकुआं। यहां खनन कारोबारी वाहन स्वामी आंदोलन का मन बना रहे हैं जिससे टकराव की संभावना बनते नजर आ रही है। वाहन स्वामी आर पार की लडाई प्रारंभ कर सकते हैं ऐसा महसूस होता है।
गत दिवस लालकुआं निकासी गेट में वाहन स्वामी और प्रशासन में टकराव होते भी देखा गया है। वाहन स्वामी कहते हैं उनके रोजगार से खिलवाड़ हुआ तो वह इसे जन आंदोलन का रूप देंगे और परिवार के साथ सड़कों पर उतरकर ज्यादती का विरोध करने को मजबूर होंगे।
बताते चलें हर साल एक अक्टूबर से खनन प्रारंभ हो जाता था लेकिन इस बार जनवरी आने वाली है लेकिन राजस्व की प्राप्ति शून्य है वहीं इस कारोबार से जुड़े हजारों हाथ भी खाली हैं।
देखना होगा प्रशासन और वाहन स्वामी किस तरह मिलकर नदी का कारोबार प्रारंभ करवाते हैं। टकराव न हो और सही ढंग से चुगान प्रारंभ हो इसके लिए वाहन स्वामियों और प्रशासन को संयम का परिचय देना होगा।
टकराव होगा तो नुकसान दोनों तरफ होगा, रास्ता निकाला जाएगा तो सबको लाभ होगा।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…