नैनीताल/*बिन्दुखत्ता* । जनपद के चप्पे चप्पे से तिरंगा फहराया तिरंगा प्यारा झंडा बुलंद अपनी आजादी का सुंदर भारती संस्कृति के तहत राम मय हुआ था ।
मानो तिरंगा ही राम मय हो रहा था अयोध्या का माहौल देखने से तिरंगा भी मानो राम मय और से ज्यादा कह देंगे अभी बबाल कट जायेगा ? हर घर तिरंगे की भाती रामनामी ध्वजा भी कम घर नहीं देखा गया कभी भारत में कभी पचास घर गांव घर के लोग जैसे लंका में विभीषण हुआ करते थे!
वही भारत है जो भगवा राम भक्त हो गया हर तरफ राम राम हो रहा है मानो तिरंगा भी खुशी से झूम रहा है! (संपादक की अपनी बात)
इधर भीमताल संवाददाता ने खबर दी है हर घर तिरंगा राम भक्त राम राम में तिरंगा लिए थे!
हल्द्वानी विधानसभा, लालकुआं विधानसभा के *बिंदुखत्त* में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया, प्रभात फेरी रंगा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
शहीद स्मारक पर सैकडों लोग वीर सपूतों को श्रद्धांजली अर्पित कर रहे थे और देश भक्ति गीत हर किसी के दिलो दिमाग पर असर करता आजादी के बाद राम राम हो रही थी ?
दूर दराज जिले के विभिन्न स्थानों पर जिला न्यायाधीश सुजाता सिंह के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर पेंटिंग प्रतियोगिता एवं रैली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुजाता सिंह के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज सीनियर डिवीजन बीनू गुलयानी के नेतृत्व में जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा समस्त पी एल वी के सहयोग से जिले के समस्त स्थानों पर पेंटिंग प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।
जिसमें न्याय सबके लिए, न्याय सब जगह पर व न्याय पर सबका हक आदि ,नारों के साथ जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया एवम इस प्रकार से गणतंत्रता दिवस मनाया गया। सभी सरकारी अर्ध सरकारी स्कूलों कॉलेजों संस्थान प्रतिष्ठान के हर कोने कोने तिरंगा फहराया गया!
More Stories
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…