हल्द्वानी। नैनीताल जिले के 761 कार्मिकों को ईडीसी जारी की गई और 129 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया।
नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट विपिन पंत ने बताया कि आज 761कार्मिकों को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी किए गए। इसके साथ ही विधान सभा रामनगर के 129 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया।
विधान सभा हल्द्वानी में 94, नैनीताल में 232, लालकुआं में 59, भीमताल में 60 और कालाढुंगी में 316 कार्मिकों को ईडीसी जारी की गई है।
गौरतलब है की कल विधान सभा रामनगर के 91 कार्मिकों ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया था। वहीं कल विधानसभा लालकुआं के 55, कालाढूंगी के 194, भीमताल के 101, नैनीताल के 102, हल्द्वानी के 143 और कालाढूंगी के 205 कार्मिकों को ई डी डी जारी की गई।
इसके माध्यम से सारे कार्मिक 19 अप्रैल को मतदान कर सकेंगे। प्रशिक्षण केंद्र सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज और ओपन यूनिवर्सिटी में कार्मिकों को ईडीसी जारी की गई है।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद