

दूरगामी नयन डेस्क। कल ९ अप्रैल २०२४ मंगलवार से हिंदू धर्म का नया साल प्रारंभ होने जा रहा है जिसकी पूरे देश में तैयारी चल रही है। नव वर्ष आगमन को लेकर हिंदू समाज बेहद उत्साह में नजर आ रहा है।
हर मंदिर में साफ सफाई अभियान चल रहा है। पुराने से पुराना मंदिर भी संवत्सर प्रतिपदा को जगमग नजर आए इसके लिए हिंदूवादी संगठन मुहिम चलाए हुए हैं।
इस वर्ष संवत्सर का नाम कालयुक्त है और राजा श्री मंगल महाराज हैं और महामंत्री श्री शनि देव महाराज हैं।
इस वर्ष मेष राशि, धन राशि और सिंह राशि को संवत्सर अपेट है इसके लिए तीनों राशि के लोगों को संवत्सर प्रतिपदा तिथि को शिव मंदिर में जाकर सफेद वस्तु जैसे चावल, दूध, दही, सफेद वस्तु, वस्त्र में से एक कुछ दान करना चाहिए।
मिथुन राशि को विषुवत संक्रांति पर चांदी का पैर बनाकर दान करना चाहिए शिव मंदिर में रुद्री पाठ करवाना अच्छा रहेगा। सभी राशि के जातक समय समय पर धार्मिक स्थल पर जाकर अनुष्ठान करें तो शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
मंगल ग्रह के राजा होने और शनि ग्रह के महामंत्री होने से सत्ता परिवर्तन के संकेत नजर नहीं आ रहे हैं! जबकि संवत्सर में अशांति, भय, वर्षा शून्य, जैसे संकेत दिखते हैं उसके बावजूद विदेशों से संबंध अच्छे रहेंगे।
सभी बारह राशियों के इस वर्ष अटके काम सुधरने के संकेत नजर आते हैं! शिव स्तुति इस वर्ष संकट से मुक्ति का महा मंत्र होगा!
भगवान बजरंग बली और शनि महाराज की जोड़ी शुभ फल दायक होगी! भक्ति भाव से इस संवत्सर के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है।
इस साल सभी बजरंग बली और शनि महाराज के भक्तों का कल्याण होगा।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * इंद्रानगर, संजयनगर, खुरियाखत्ता के तटीय भाग का प्रशासन ने किया निरीक्षण! पढ़ें कितने मीटर सुरक्षा दीवार का गया है प्रस्ताव…
रोजगार समाचार:- UKSSSC ने जारी किया नई भर्ती का कैलेंडर… देंखे पूरी लिस्ट…
* ब्रेकिंग न्यूज * पुलिस को बांगर सीमेंट कंपनी ने भेंट किए बेरीकेटिंग! पढ़ें किसने जताया आभार…